Posts

Showing posts from March, 2024

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

Image
अखिल भारतीय श्रमिक पार्टी के अध्यक्ष रवि गोपाल निगम ने देश में बहुत तेज़ से वायरल हो रहे वीडियो पर टिप्पणी करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध किया है कि देश के बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनने का प्रयास करें कि देश के युवाओं की असल जरुरत क्या है? https://youtu.be/C3D2EaESybk?si=UeXMxhfyTmXa5xPH आज देश के बेरोजगार युवाओं की असल जरुरत उसकी रोजी रोटी है, आज उसे डर लगने लगा है कि सरकार नौकरी के लिये फॉर्म तो भरवाती है और देर सवेर पेपर भी करवाती है लेकिन ना जानें कैसे पेपर लीक हो जाता है, ये पेपर लीक आखिर किस मंशा से होता है इसे भी देश का बेरोजगार युवा बराबर समझ रहा है. पद एक होता है लेकिन परिक्षार्थी अनेक होते है जिनके माध्यम से सरकार एक मोटी रकम इकट्ठा करती है, आखिर देश किस ओर बढ़ रहा है? 

देश के बेरोजगारों का दर्द हो रहा वायरल

Image