रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है



अखिल भारतीय श्रमिक पार्टी के अध्यक्ष रवि गोपाल निगम ने देश में बहुत तेज़ से वायरल हो रहे वीडियो पर टिप्पणी करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध किया है कि देश के बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनने का प्रयास करें कि देश के युवाओं की असल जरुरत क्या है?

https://youtu.be/C3D2EaESybk?si=UeXMxhfyTmXa5xPH

आज देश के बेरोजगार युवाओं की असल जरुरत उसकी रोजी रोटी है, आज उसे डर लगने लगा है कि सरकार नौकरी के लिये फॉर्म तो भरवाती है और देर सवेर पेपर भी करवाती है लेकिन ना जानें कैसे पेपर लीक हो जाता है, ये पेपर लीक आखिर किस मंशा से होता है इसे भी देश का बेरोजगार युवा बराबर समझ रहा है. पद एक होता है लेकिन परिक्षार्थी अनेक होते है जिनके माध्यम से सरकार एक मोटी रकम इकट्ठा करती है, आखिर देश किस ओर बढ़ रहा है? 

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई