Posts

Showing posts from June, 2021

कोबरा मिथुन चक्रवर्ती से भडकाउ भाषण मामले में कोलकाता पुलिस ने जन्मदिन पर की पूछताछ

Image
  मिथुन पर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप कोलकाता : कोबरा मिथुन चक्रवर्ती से,हाल में संपन्न बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोलकाता पुलिस आज दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मिथुन से वर्चुअल माध्यम से पूछताछ कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए महानगर के मानिकतल्ला थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बता दें कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्‍मदिन भी है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध चुनाव परिणाम घोषित होने के एक माह बाद मिथुन ने उक्त प्राथमिकी के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध किया गया था। हालांकि हाई कोर्ट ने मिथुन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जांच अधिकारी के समक्ष पूछताछ में शामिल होने का पिछले हफ्ते निर्देश दिया था। अदालत ने साथ ही जांच अधिकारी को भी निर्देश दिया था कि वह मिथुन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उपस्थि

अमेरिकी सैन्य छावनी पर इराक़ में ड्रोन विमानों ने की बमों की बारिश, भगदड़ मची

Image
  अमेरिकी सैन्य छावनी पर इराक़ में ड्रोन विमानों ने की बमों की बारिश, एक सुरक्षा सूत्र ने इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में स्थित अमेरिकी छावनी पर ड्रोन से हमले की ख़बर दी है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें समाचार एजेंसी इसना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने सूचना दी है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर मौजूद अमेरिकी सैन्य छावनी पर कुछ अज्ञात ड्रोन विमानों ने हमला कर दिया है। विक्टोरिया नामक सैन्य छावनी, अमेरिकी सैनिकों के ठहरने का स्थान है, जिसे निशाना बनाया गया है। सूत्र के अनुसार इस हमले में अभी तक किसी जानी नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है, हालांकि भारी माली नुक़सान की सूचना हवाई अड्डे से बाहर आई है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विक्टोरिया सैन्य छावनी में अमेरिकी सेना और वाशिंगटन के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के अन्य बल तैनात हैं। ग़ौरतलब है कि शनिवार को भी मीडिया सूत्रों ने बग़दाद एयरप

डेल्टा वैरिएंट ने भारत में फिर बदला अपना रूप

Image
  भारत में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (B.1.617.2) ने एक बार फिर अपना रूप बदल लिया है. ये नया वैरिएंट B.1.617.2.1 है जिसे आसान भाषा में ‘AY.1’ नाम दिया गया है. ये वैरिएंट अब भारत समेत कई देशों में धीरे-धीरे फैल रहा है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) के वैज्ञानिकों का कहना है कि AY.1 वैरिएंट में इम्यून से छिपने के गुण हैं. ये शरीर के इम्यून रिस्पॉन्स, वैक्सीन और एंटीबॉडी थेरेपी को बाधित कर आंशिक या पूरी तरीके से रोगजनक बना सकता है. अब तक, दुनिया भर में इस वैरिएंट के 156 सैंपल सामने आए हैं. इसका पहला सैंपल मार्च में यूरोप में पाया गया था. भारत में पहली बार ये वैरिएंट अप्रैल के महीने में सामने आया था. GISAID पर अपलोड डेटा के मुताबिक, अब तक भारत में इसके 8 सैंपल पाए गए हैं. भारत में पाए गए इन सैंपल में से तीन तमिलनाडु के और बाकी एक-एक ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के हैं. वायरस के स्पाइक प्रोटीन में हुए AY.1 के इस म्यूटेशन की पह

ट्विटर से छिना कानूनी सुरक्षा का भारत में आधार, अब्दुल समद वाले मामले में लिया जा सकता है एक्शन- सूत्र

Image
  ट्विटर पर भी एक मामले में केस दर्ज नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया है कि ट्विटर ने नए आईटी नियमों का पालन नहीं करके अपनी कानूनी सुरक्षा का आधार गंवा दिया है, ऐसे में अब्दुल समद वाले मामले में उन पर एक्शन लिया जा सकता है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चला था, जिसे मैनिपुलेटेड बताया जा रहा है. लेकिन ट्विटर ने इसे फ्लैग नहीं किया था, ऐसे में ट्विटर पर भी मामले में केस दर्ज हुआ है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें इंटरमीडियरी के तौर पर अपनी सुरक्षा खो चुके सूत्र ने बताया कि नए आईटी नियम 25 मई, 2021 से लागू हो चुके हैं, लेकिन ट्विटर ही एक ऐसा अकेला टेक प्लेटफॉर्म है जिसने इन नियमों का पालन नहीं किया है. इसकी वजह से एक इंटरमीडियरी के तौर पर अपनी सुरक्षा खो चुके हैं. और अब जब उन्हें इसके तहत कोई सुरक्षा नहीं मिली हुई है और उन्होंने इस घटना के वीडियो को मैनिपुलेटेड मीडिया के तौर पर फ्लैग नहीं किया तो उनपर एक्शन लिया जा सकता है. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें

विद्या बालन बोली “मैं वही काम करना चाहती हूँ जिसके कोई मायने हों”

Image
  फिल्म ‘शेरनी’ की विद्या बालन वह काम करना चाहती हैं जिसके कोई मायने हों, जो उनके विश्वास को बढ़ा सके, उत्साहित कर सके और मुझे संतुष्टि दे सके. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें विद्या ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं सही समय पर सही जगह पर थी और इसलिए यह न केवल मेरे लिए सही साबित हुआ बल्कि इसके साथ हिंदी सिनेमा में भी बदलाव की शुरुआत हुई लेकिन मैं इसका श्रेय नहीं ले सकती हूं, लेकिन, हां, यह अब तक का एक रोमांचक और संपूर्ण सफर रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह यहां से और बेहतर होगा”. विद्या बालन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी आगामी फिल्म शेरनी में दिखाई देंगी. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी, जो एक असामान्य काम के साथ अपनी शादी को संतुलित करती है. अभिनेत्री को फिल्म में नर-पशु के संघर्ष को घने रूप में दिखाया जाएगा. विद्या बालन के साथ-साथ मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे नाम आपका मनोरंजन

कोरोना वैक्सीन से मौत: सरकार ने देश में पहली मौत स्वीकारी

Image
  नई दिल्ली : देश में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का अध्ययन कर रहे सरकारी पैनल ने टीके के चलते एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। कोरोना वैक्सीन के चलते देश में ये पहली मौत की पुष्टि की हुई है। एईएफआई (एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन) समिति ने 68 साल के व्यक्ति की एनाफिलाक्सिस से मौत की पुष्टि की है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें एनाफिलाक्सिस एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन है। एईएफआई के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने इस बारे में बताया कि एक बार फिर से हम यह सलाह देंगे कि टीका लगने के 30 मिनट बाद तक वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रुकें। इसी अवधि में कई बार साइड इफेक्ट्स देखे जाते हैं और उसके बाद तत्काल इलाज मिलने पर उसे नियंत्रित किया जा सकता है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें कमेटी की ओर से वैक्सीन लेने के बाद जिन केसों की जांच की थी, उनमें से 5 लोगों ने 5 फरवरी को वैक्सीन ली थी। इसके अलावा 8 लोगों ने 9 मार्च को टीका लगवाया था और 18 लोग ऐसे थे, जिन्होंने 31 मार्च को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। अ

हमास नेता: भुगतने होंगे बैतुल मुक़द्दस में अतिवादियों के फ्लैग मार्च के दुष्परिणाम

Image
  तेहरान : हमास के एक नेता ख़ालिद अलबत्श ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस में अतिवादियों की ओर से निकाली जाने वाली फ्लैग मार्च के जो भी दुष्परिणाम होंगे वह नफताली बेनेत की सरकार को भुगतने होंगे। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के नेता अलबत्श ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि द्वेष फैलाने वाले फ्लैग मार्च को निकालने के लिए बेनेत के मंत्रीमण्डी की ओर से बल दिया जाना, डेढ अरब से अधिक मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि पहले नेतनयाहू और अब बेनेत अकारण ही निर्दोष लोगों के ख़ून बहाने पर आमाद हैं। हमास के इस नेता का कहना था कि इस रैली के कारण मुसलमानों और ईसाइयों दोनों के अधिकारों का हनन होगा। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें हमास के नेता अलबत्श ने मुसलमानों और ईसाइयों के पवित्र स्थल में उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस काम के प्रति इस्राइलियोंको सचेत किया है। अतिवादी इसरायली मंगलवार को इस्राईल के समय के अनुसार 17ः30 पर फ्लै

ट्विटर भी सरकारिया कानून का पाबद्ध, अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त करने का किया एलान !

Image
  नई दिल्ली : ट्विटर भी सरकारिया कानून का पाबद्ध, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आज शाम एक बयान में कहा, ट्विटर ने केंद्र के नए कानूनों के तहत एक अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है। अधिकारी का विवरण जल्द ही आईटी मंत्रालय के साथ साझा किया जाएगा। ट्विटर ने शुरू में चिंता व्यक्त की थी क्योंकि पिछले महीने नए नियम लागू हुए थे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की कई चेतावनियों के बाद, एक भारतीय अंतरिम शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया गया था। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यह कदम केंद्र द्वारा ट्विटर पर गैर-अनुपालन का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी करने के बाद आया है। कंपनी को बताया गया था कि उसके पास नए आईटी नियमों का “तुरंत” पालन करने का एक आखिरी मौका था और एक विफलता आईटी अधिनियम के तहत देयता से छूट को खो देगी। पिछले हफ्ते, ट्विटर ने सरकार को आश्वासन दिया था कि वह नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें नए नियमों के तहत, 5

अखिलेश और शिवपाल में सुलह के संकेत: प्रस्पा से चुनावी गठबंधन की बनेंगी बात

Image
  लखनऊ : पिछले विधानसभा चुनावों आत्ममुग्धता का शिकार बने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस बार सही ट्रैक पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। चाचा शिवपाल से गठबंधन करने की बात कह कर आज उन्होंने राजनीतिक परिपक्वता का उदाहरण पेश किया है. आज दिनभर बसपा बघियों के अखिलेश से मुलाक़ात की ख़बरों के बीच अखिलेश यादव ने बड़ी बात बोलते हुए कहा है कि वह अपने चाचा शिवपाल से गठबंधन करेंगे, इससे यह संकेत मिल रहे है की अब चाचा और भतीजे में सब कुछ ठीक होता दिख रहा है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें शिवपाल यादव भी कह चुके है की वह अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है और इसके नतीजे अब दिखने लगे है यह आज अखिलेश यादव के दिए गए बयान से भी लग रहा है की सब कुछ सही रहा तो अखिलेश और शिवपाल एक साथ यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ते दिखेंगे, इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा की वह किसी भी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे बल्कि छोटे छोटे दलों को एक साथ लाकर चुनाव लड़ेंगे। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें अखिलेश यादव ने अप

आज से किये जा सकेंगे फिर ताज के दीदार

Image
  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर दी आगरा : आज से किये जा सकेंगे, कोरोना संक्रमण के चलते विगत 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद 16 जून को खोला जाएगा। ताजमहल सहित संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें 188 दिनों तक ताजमहल सैलानियों के लिए बंद किया गया गौरतलब है कि विगत वर्ष 2020 में भी कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। ताजमहल के दरवाजे 207 दिन तक खुलने के बाद फिर बंद हो गए थे। बीते साल 188 दिनों तक ताजमहल सैलानियों के लिए बंद किया गया था। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 15 जून तक ताजमहल बंद रखने के आदेश थे। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर पर्यटन से जुड़े लोगों ने ताजमहल और अन्य स्मारकों को भी खोलने के लिए मांग उठाई थी ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  क

LJP का चिराग़ बुझाने पर अमादा चचा, तो भतीजे ने भी दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

Image
  सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता और सांसद चिराग पासवान को अपनी हीं पार्टी ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया। सूरजभान सिंह को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जिसके बाद चिराग पासवान ने बड़ा कदम उठाया है। चाचा पशुपति पारस समेत पांचों सांसदों को पार्टी से हीं निकाल दिया है। चिराग पासवान ने अपने चाचा और सांसद पशुपति कुमार पारस, सांसद वीणा देवी, महबूब अली कैसर, चंदन सिंह और प्रिंस सिंह को पार्टी से निकाल दिया है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें भी 5 सांसदों को पार्टी से हटाने का फैसला लोजपा नेता राजू तिवारी ने कहा है कि बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है। सभी 5 सांसदों को पार्टी से हटाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि जिस वक्त पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला किया। उसी वक्त चिराग पासवान पटना में अपने आवास पर कार्यकारिणी की बैठक कर रहे थे। उसके बाद अपने सभी सांसदों को पार्टी से हटाने का फैसला किया है

बेनेट ने इज़राइल का पीएम बनते ही ग़ज़ा पर बरसाने शुरु कर दिये बम…!

Image
  फिलीस्तीन की तरफ से आग वाले गुब्बारे भेजने के बाद उठाया गया यह कदम..! गाजा शहर : इज़राइल में सत्ता परिवर्तन के बाद एक बार फिर फिलीस्तीन के साथ तनातनी का सिलसिला तेज हो गया है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इज़राइल ने बुधवार तड़के गाजा पर एयरस्ट्राइक किया. इज़राइल का यह कदम फिलीस्तीन की तरफ से आग वाले गुब्बारे भेजने के बाद उठाया गया. पुलिस और सेना के अनुसार इन आग भरे गुब्बारों और एयरस्ट्राइक ने इज़राइल और गाज़ा को एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है. इससे पहले 11 दिनों तक दोनों के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला था. जिसमें फिलिस्तीन के 260 और इजरायल के 13 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई को युद्ध विराम पर सहमति बनी थी. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद यामीना पार्टी के नेफ्टाली बेनेट के रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद से गाजा पट्टी पर पहली बार हमला हुआ है. नेफ्टाली बेनेट लंबे समय से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि आगजनी के हमलों को लेकर जवाबी कार्रवाई भी वैसी ही होनी चाहिए जै

कोरोना अपडेट: 62 हजार से ज्यादा 24 घंटे में नए मामले आये सामने, 2541 लोगों की हुई मौत

Image
  नई दिल्ली : कोरोना अपडेट, देश में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2541 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 1 लाख 07 हजार, 628 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 34 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें वहीं,  देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 09 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे  है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 3.22 प्रतिशत रही है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,96,33,105 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,79,573 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 08,65,432 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,83,88,100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से

छत्तीसगढ़: भाजपा का टूल-किट मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद हमला मुख्यमंत्री बघेल तुरंत दें इस्तीफ़ा

Image
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने टूल-किट मामले में हाईकोर्ट के ताज़ा फैसले के बाद कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में हाईकोर्ट की फटकार के बाद अब ज़रा भी ग़ैरत बाकी हो तो बिना 17 जून का इंतज़ार किए बगैर मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें साय ने हाईकोर्ट द्वारा भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के विरुद्ध राजधानी के सिविल लाइंस थाने में दर्ज़ एफ़आईआर पर विवेचना समेत पूरी कार्रवाई पर रोक लगाए जाने के निर्णय को न्याय, लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सत्य की विजय बताते हुए पार्टी-परिवार की ओर से प्रसन्नता व्यक्त की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संभवत: देश की ऐसी पहली सरकार होगी जिसने अपने महज़ ढाई साल के कार्यकाल में राजनीतिक नज़रिए से लिए गए अमूमन सभी फ़ैसलों के लिए हर बार हाईकोर्ट की फटकार खाई है, बावज़ूद इसके, यह सरकार अपनी ओछी राजनीति और हरक़तों से बाज आने
Image
आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई नई दिल्ली : वैक्सीन बनाने वाली कंपनी नोवावैक्स ने सोमवार को दावा किया है कि कोरोना के वैरिएंट्स के खिलाफ टीका 90 फीसदी से अधिक असरकारक है। यह बात अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें 200 करोड़ वैक्सीन की डोज तैयार की जानी पिछले साल अगस्त में अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स ने पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक डील पर साइन किया था, जिसके तहत 200 करोड़ वैक्सीन की डोज तैयार की जानी थी। नोवावैक्स टीके को लेकर यह आंकड़े उस समय सामने आए हैं, जब दुनिया में वैक्सीन की खपत लगातार बढ़ रही है। हालाँकि अमेरिका में कोविड-19 रोधी टीकों की मांग में कमी आई है। नोवावैक्स टीके को रखना और ले जाना आसान है। उम्मीद की जा रही है कि यह विकासशील देशों में टीके की आपूर्ति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन करने में सक्षम कंपनी की योजना सितंबर अंत

प्रियंका ने योगी सरकार से माँगा पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों के आंसुओं का जवाब

Image
लखनऊ : प्रियंका ने योगी सरकार, प्रतापगढ़ में एबीपी के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं! उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकार व पत्रकारिता पर हमले हो रहें हैं! जिस पत्रकार ने शराब माफियायों से जान का खतरा बताते हुए 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, उस पत्रकार का 13 जून की रात को सड़क किनारे शव मिलना अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है ! निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें पुलिस भले ही इसे दुर्घटना बता कर क्रूर शासन और लचर प्रशासन को बचाने की कोशिश करे, लेकिन सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला पत्रकार का शव अपनी कहानी खुद ही बता रहा है! कि यह हत्या है, योगी के शासन काल में अब तक प्रदेश भर में जहरीली शराब से सैकड़ो मौतें हुई हैं, ऐसे में शराब माफियाओं के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकारों को अपनी जान बचाना

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स निकला RBI के दायरे से बाहर

Image
  CPI बढ़कर 6.30 फीसदी पर पहुंच गई नई दिल्ली : कोरोना संकट के बीच देश की जनता महंगाई की दोहरी मार से जूझ रही है. मई महीने में खुदरा महंगाई दर छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. मई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI बढ़कर 6.30 फीसदी पर पहुंच गई. यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दायरे से बाहर पहुंच गया है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें फूड इंफ्लेशन बढ़कर 5.01 फीसदी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रिटेल इंफ्लेशन का टार्गेट 4 फीसदी रखा है. इसमें +/- 2 फीसदी का मार्जिन दिया गया है. आरबीआई हर हाल में इसे अधिकतम 6 फीसदी और न्यूनतम 2 फीसदी के बीच रखना चाहता है. ऐसे में यह RBI के कैप से बाहर निकल गया है. अप्रैल के महीने में खुदरा महंगाई दर 4.23 फीसदी रही थी. मई के महीने में फूड इंफ्लेशन बढ़कर 5.01 फीसदी पर पहुंच गया जो अप्रैल में महज 1.96 फीसदी था. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें पिछले सप्ताह RBI MPC की अहम बैठक हुई Retail Inflation का यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसी के आधार पर रि

कांग्रेस का हमला: राम मंदिर चंदे की रकम में हुआ ज़बरदस्त घोटाला

Image
  नयी दिल्ली : कांग्रेस का हमला, कांग्रेस ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मिले चंदे की रकम में भारी घोटाला हुआ है .... आगे पढें निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें ‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें

CM गहलोत का केंद्र सरकार पर वार: राम मंदिर निर्माण के जमीन खरीदी मामले में घोटाले के आरोपों की अविलंब करायें जांच

Image
जयपुर : CM गहलोत ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीनों में घोटाले के आरोपों की केंद्र सरकार से अविलंब जांच की मांग करते हुए कहा है   .... आगे पढें निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें ‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें