देश में कोरोना का ग्राफ और नीचे आया
रिकवरी रेट लगातार तेजी से बढ़ रहा है
नई दिल्ली: देश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही रिकवरी रेट लगातार तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. देश में बीते 24 घंटे में एक लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 1.74 लाख कोविड मरीज रिकवर/ठीक हुए हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बीते एक दिन में 1,74,399 कोरोना मरीज ठीक हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1,00,636 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जबकि 2427 कोविड मरीजों की मौत हुई है. वहीं, बीते एक दिन में 1,74,399 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घटने के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 14 लाख है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,00,636
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 1,74,399
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2427
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,89,09,975
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,71,59,180
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,49,186
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 14,01,609
कुल वैक्सीनेशन – 23,27,86,482
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई गईं. जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
Comments
Post a Comment