कोरोना अपडेट: 62 हजार से ज्यादा 24 घंटे में नए मामले आये सामने, 2541 लोगों की हुई मौत

 

कोरोना अपडेट: 62 हजार से ज्यादा 24 घंटे में नए मामले आये सामने, 2541 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: कोरोना अपडेट, देश में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 हजार 224 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 2541 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 1 लाख 07 हजार, 628 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 34 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 09 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 3.22 प्रतिशत रही है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,96,33,105 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,79,573 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 08,65,432 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,83,88,100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

रिकवरी रेट हुआ 95.80 फीसद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गया है। 

पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 38.33 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई