पूर्व सुपरस्टार दिलीप कुमार को हुई सांस लेने में दिक्कत, कराया गया अस्पताल में भर्ती
दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में कराया गया भर्ती
नई दिल्ली: बॉलीवुड पूर्व सुपरस्टार दिलीप कुमार को रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने यह जानकारी दी है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया
दिलीप कुमार फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक्टर को सुबह करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिलीप कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पिछले महीने में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ग़ौरतलब है कि पिछले साल दिलीप कुमार के दो छोटे भाइयों असलम खान और एहसान खान का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था. दिलीप कुमार ने 1944 में ज्वार भाटा के जरिए बड़े पर्दे पर अपने करियर शुरुआत की. दिलीप कुमार को मुगल ए आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए याद किया जाता है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
Comments
Post a Comment