अभी भी बंद रहेगी महाराष्ट्र में मुंबई की लाइफलाइन, लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से खुलेगा
महाराष्ट्र में 5 स्तरीय अनलॉक योजना की घोषणा
मुंंबई: अभी भी बंद रहेगी महाराष्ट्र में मुंबई की लाइफलाइन, महाराष्ट्र और महानगर मुंबई में कोरोना मामलों में आई कमी के साथ ही चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की जा रही है. महाराष्ट्र में 5 स्तरीय अनलॉक योजना की घोषणा की गई है हालांकि राजधानी मुंबई की ‘लाइफलाइन’ कही जाने वाली लोकल फिलहाल बंद रहेगी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के तहत अनलॉक को पांच स्तर में बांटा गया है. हर लेवल के तहत कुछ खास रियायतें दी जाएंगी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मुंबई लेवल 2 में है जबकि ठाणे डिस्ट्रिक्ट लेवल 1
राजधानी मुंबई लेवल 2 में है जबकि ठाणे डिस्ट्रिक्ट लेवल 1 में. मुंबई में लोकल को फिलहाल बंद रखा जाएगा. लेवल 1 में रखे गए जिलों में लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है. इस कैटेगरी में ठाणे सहित 18 जिलों को रखा गया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पाबंदियों में कुछ राहत
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नए कोरोना केसों की संख्या 15 हजार के आसपास तक आ गई है. महानगर मुंबई में तो केसों की संख्या कम होकर एक हजार से नीचे पहुंच गई है. मुंबई में नए केसों की संख्या कम होने के कारण लगाई गई पाबंदियों में कुछ राहत दी गई है.
Comments
Post a Comment