अमेरिकी सैन्य छावनी पर इराक़ में ड्रोन विमानों ने की बमों की बारिश, भगदड़ मची
अमेरिकी सैन्य छावनी पर इराक़ में ड्रोन विमानों ने की बमों की बारिश, एक सुरक्षा सूत्र ने इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में स्थित अमेरिकी छावनी पर ड्रोन से हमले की ख़बर दी है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
समाचार एजेंसी इसना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने सूचना दी है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर मौजूद अमेरिकी सैन्य छावनी पर कुछ अज्ञात ड्रोन विमानों ने हमला कर दिया है। विक्टोरिया नामक सैन्य छावनी, अमेरिकी सैनिकों के ठहरने का स्थान है, जिसे निशाना बनाया गया है। सूत्र के अनुसार इस हमले में अभी तक किसी जानी नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है, हालांकि भारी माली नुक़सान की सूचना हवाई अड्डे से बाहर आई है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विक्टोरिया सैन्य छावनी में अमेरिकी सेना और वाशिंगटन के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के अन्य बल तैनात हैं। ग़ौरतलब है कि शनिवार को भी मीडिया सूत्रों ने बग़दाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन हमले की सूचना दी थी। याद रहे कि, इराक़ में अंतर्राष्ट्रीय सैन्य गठबंधन और अमेरिका के सैन्य कारवानों के रास्तों में धमाके और उन पर रॉकेट हमलों का सिलसिला पिछली गर्मियों के मौसम से लगातार जारी हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इराक़ की जनता और लगभग सभी राजनीतिक और समाजिक संगठन इस देश की संसद द्वारा इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी का बिल पास किए जाने के बावजूद उनकी इराक़ में उपस्थति का लगातार विरोध कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment