अलवर में निर्दयी माँ अपनी डेढ़ साल की घर में सो रही बच्ची की हत्या कर हो गयी फरार
अलवर: अलवर में निर्दयी माँ, बानसूर क्षेत्र के गांव आलमपुर की एक ढाणी के एक घर में सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ वर्षीय बच्ची का पलंग पर शव मिला। बच्ची की मौत का आरोप उसकी मां पर ही लगा है। घटना के बाद से बच्ची की मां फरार है। घटना से गांव में हर कोई हैरान है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
घटना की सूचना पर बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। थानाधिकारी की सूचना पर मामले की गंभीरता को समझते हुए नीमराना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण राव व सीओ मदन रायल भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि करीब 4 बजे सूचना मिली कि एक बच्ची की मां उसे मारकर फरार हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया।
उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता मालाराम ने रिपोर्ट दी है कि वह काम पर गया था। पीछे से पत्नी गीता देवी मेरी बच्ची को मारकर फरार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित महिला की तलाश में टीम गठित की है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं मृतक बच्ची के शव का मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया।
Comments
Post a Comment