अब सीरम भी बनाएगा भारत में रूस की स्पूतनिक V कोरोना वैक्सीन
फिलहाल डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक V टीके का कर रही उत्पादन
नई दिल्ली: अब सीरम भी बनाएगा स्पूतनिक V कोरोना वैक्सीन, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को रूस की स्पूतनिक V कोरोना वैक्सीन मनाने की मंजूरी मिल गई है. सीरम ने इसकी मंजूरी के लिए आवेदन दिया था, जिसको DCGI ने मंजूर कर लिया. जानकारी के मुताबिक, पुणे के हाडपसर में जो सीरम की लाइसेंस फैसिलिटी है, उसके अंतर्गत स्पूतनिक V को बनाकर उसका परीक्षा परीक्षण और विश्लेषण होगा. फिलहाल डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक V टीके का उत्पादन कर रही है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
आवेदन हुआ मंजूर, अब सीरम भी बनाएगा स्पूतनिक V
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने देश में कोविड-19 टीका स्पूतनिक V बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगते हुए, भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया था. गुरुवार को यह जानकारी सामने आई थी. पुणे स्थित कंपनी ने विश्लेषण और जांच के लिए भी परीक्षण लाइसेंस की मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया था।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सीरम फिलहाल ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका द्वारा बनाए गए कोरोना टीके कोविशील्ड का उत्पादन कर रहा है. सीरम ने पहले ही सरकार को बता दिया है, कि वह जून में 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकों का उत्पादन और आपूर्ति करेगा।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
Comments
Post a Comment