बांद्रा के बेहरामपाड़ा में गिरी चारमंजिली इमारत, एक व्यक्ति की मौत, अन्य 7 जख्मी

 

बांद्रा के बेहरामपाड़ा में गिरी चारमंजिली इमारत, एक व्यक्ति की मौत, अन्य 7 जख्मी

मुंबई: बांद्रा के बेहरामपाड़ा में सोमवार को तडक़े रझाक चाल नामक चारमंजिली इमारत गिर गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने 11 लोगों को बचा लिया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है। पुलिस के अनुसार बांद्रा स्थित बेहरामपाड़ा में सोमवार को तडक़े पौने दो बजे रझाक चाल नामक इमारत गिर गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और यहां फंसे 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस घटना में रियाज अहमद (28)की मौत हो गई। जबकि नुरुल हक हैदर अली सैयद (21) की स्थिति बांद्रा भाभा अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस घटना में घायल सलमान अतीक खान(24), राहुल मोहन खोत(22),रोहन मोहन खोत(22),लता मोहन खोत(48)सहित दो अज्ञात का इलाज अस्पताल में जारी है। स्थानीय विधायक जीसान शेख ने बताया कि इस घटना में सभी घायलों का इलाज बांद्रा भाभा व वी.एन.देसाई अस्पताल में हो रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

कनाडा में उड़ान भरने से पहले विमान के केबिन के दरवाजे से कूदा व्यक्ति, घायल

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है