अखिलेश और शिवपाल में सुलह के संकेत: प्रस्पा से चुनावी गठबंधन की बनेंगी बात
लखनऊ: पिछले विधानसभा चुनावों आत्ममुग्धता का शिकार बने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस बार सही ट्रैक पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। चाचा शिवपाल से गठबंधन करने की बात कह कर आज उन्होंने राजनीतिक परिपक्वता का उदाहरण पेश किया है. आज दिनभर बसपा बघियों के अखिलेश से मुलाक़ात की ख़बरों के बीच अखिलेश यादव ने बड़ी बात बोलते हुए कहा है कि वह अपने चाचा शिवपाल से गठबंधन करेंगे, इससे यह संकेत मिल रहे है की अब चाचा और भतीजे में सब कुछ ठीक होता दिख रहा है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
शिवपाल यादव भी कह चुके है की वह अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है और इसके नतीजे अब दिखने लगे है यह आज अखिलेश यादव के दिए गए बयान से भी लग रहा है की सब कुछ सही रहा तो अखिलेश और शिवपाल एक साथ यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ते दिखेंगे, इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा की वह किसी भी बड़े दल के साथ समझौता नहीं करेंगे बल्कि छोटे छोटे दलों को एक साथ लाकर चुनाव लड़ेंगे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा की आरजेडी और महान दल सपा के साथ हैं, इसके अलावा अन्य छोटे दलों को भी इस गठबंधन में शामिल किया जायेगा, इसी क्रम में अखिलेश यादव ने कहा की वह चाचा शिवपाल यादव के साथ भी गठबंधन करेंगे, और वह प्रसपा के लिए जसवंतनगर सीट छोड़ेंगे इसके साथ ही आने वाले समय में अन्य सीटों के लिए भी विचार करके निर्णय लेंगे .
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
Comments
Post a Comment