कांग्रेस का हाथ छोड़ेंगे अमरिंदर, भाजपा में भी जाने से किया इंकार
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह साफ कर दिया है कि वह जल्द ही कांग्रेस छोड़ने वाले हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है। साथ ही उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक << करें बता दें कि कैप्टन मंगलवार को दिल्ली आए थे और तब उन्होंने किसी भी नेता से मुलाकात की बात को खारिज किया था लेकिन बुधवार को ही कैप्टन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद गुरुवार सुबह कैप्टन अमरिंदर ने दिल्ली में ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी मुलाकात की है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद कैप्टन ने एक इंटरव्यू में कहा, “अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मैं इस तरह का व्यवहार नहीं सहन कर पाऊंगा।” कैप्टन ने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह...