राहुल गाँधी: स्टूडेंट्स की परेशानियां सरकार को नहीं दिखतीं, NEET exam रद्द हो
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित’ होगा। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और नीट एक्जाम को स्थगित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, “भारत सरकार को विद्यार्थियों की परेशानियां नहीं दिखती हैं। नीट परीक्षा स्थगित की जाए। छात्रों को उचित मौका दिया जाए।”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 12 सितंबर को होने वाली नीट यूजी परीक्षा के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा, ‘नीट परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा’। सुप्रीम कोर्ट ने उन छात्रों के एक बैच की याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने तर्क दिया था कि नीट प्रवेश परीक्षा अन्य परीक्षाओं के साथ टकरा रही है। न्यायालय ने कहा, नीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेने वाले हैं। कुछ छात्रों की याचिका पर इसे टाला नहीं जा सकता।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
Comments
Post a Comment