Posts

बेंगलुरु-पंजाब-हरियाणा-हिमांचल के स्कूलों में तीसरी लहर की दस्तक, बढ़े कोरोना के मामले

Image
  देश में कोरोना वायरस का कहर अभी जारी है, 40 हज़ार से ज़्यादा नए मामले रोज़ाना पाए जा रहे हैं, दूसरी लहर जारी है और तीसरी लहर के आने की बात हो रही है. सबसे अहम बात ये है कि अब स्कूल खुल जाने के कारण बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें कर्नाटक के बेंगलुरु में हाल ही में जारी आंकड़ों से जो तस्वीर निकलकर सामने आई है वो डराने वाली है. यहां करीब 6 दिनों में 300 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. बेंगलुरु प्रशासन द्वारा जो आंकड़े दिए गए हैं, उनमें 0 से 9 साल के करीब 127 और 10 से 19 साल के करीब 174 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आंकड़ा पांच अगस्त से दस अगस्त के बीच का है. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें कर्नाटक के अलावा हिमाचल प्रदेश में करीब 62 छात्र कोविड की चपेट में आए हैं, पंजाब में भी 27 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. हरियाणा के स्कूलों में भी कोरोना के केस दिखे हैं. स्कूलों में लगातार आ रहे कोरोना के मामलों के कार

सुप्रीम कोर्ट का राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण के चलते राज्यों को बड़ा आदेश

Image
  सुप्रीम कोर्ट ने राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण के एक मामले में सुनवाई करते हुए अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकारों को आदेश दिया है कि वह बिना हाईकोर्ट की इजाजत के आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत आरोपी सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं ले सकेंगी। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह भी कहा कि वह नेताओं के खिलाफ मामलों की निगरानी के लिए शीर्ष अदालत में एक विशेष पीठ गठित करने पर विचार कर रही है। जस्टिस विनीत सरन और सूर्यकांत वाली पीठ ने आदेश दिया कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष अदालतों के न्यायाधीशों को अगले आदेश तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष अदालतों में कानून निर्माताओं के विरुद्ध लंबित और निपटाए गए मामलों के बारे में उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार जनरलों से जानकारी मांगी। कोर्ट ने सभी उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार जनरलों को विशेष अदालतों द्वारा सांसदों के खिलाफ तय किए गए मामलों के बारे में एक

BJP नेता अश्विनी उपाध्याय 6 लोग समेत भड़काऊ नारेबाजी मामले में गिरफ्तार

Image
जंतर-मंतर भड़काऊ नारेबाजी से जुड़े मामले में BJP नेता अश्विनी उपाध्याय समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें जानकारी के मुताबिक, ‘हेट स्पीच’ से जुड़े आरोपों में अश्विनी उपाध्याय, विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक नाम के 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं. बता दें कि बीजेपी नेता रात 3 बजे कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे. गिरफ्तार हुए लोगों में प्रीत सिंह सेव इंडिया फाउंडेशन का निदेशक है. इसी के बैनर तले ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ नाम का कार्यक्रम जंतर मंतर पर किया गया था. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें इससे पहले देर रात पुलिस स्‍टेशन में BJP नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा था कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर 8 अगस्त को सेव इंडिया फाउंडेशन के तहत जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त 50 लोगों को बुलाया गया था, लेकिन बढ़ती भीड़ को देखकर 12:00 बजे मंच से वो चले गए और कार्यक्रम खत्म कर दिय

दिल्ली में डेल्टा ने दी दस्तक

Image
  दिल्ली में डेल्टा ने दी दस्तक, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ता नज़र आ रहा है. दिल्ली सरकार की ओर से पिछले 3 महीने में जो नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए उनमें से 80 फीसदी सैंपल्स में डेल्टा वायरस की पु्ष्टि हुई है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि जुलाई में जीनोम सीरीज के लिए भेजे गए नमूनों में से 83.3 प्रतिशत में, जून में भेजे गए नमूनों में से 88.6 में, जबकि मई में भेजे गए नमूनों में 81.7 प्रतिशत में वायरस के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सरकार के कान खड़े हो गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह डेल्टा वायरस कोरोना की तीसरी लहर को जन्म दे सकता है. दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान लोगों के बीच कोरोना गाइंडलाइंस धूल खाती नजर आ रही है. सावन के तीसरे सोमवार को जहां लोग मंदिरों म

अब राहुल के बाद ‘INC TV’ का हुआ ट्वीटर अकाउंट लॉक

Image
  अब राहुल के बाद, ट्विटर की कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, पहले राहुल गाँधी का ट्वीटर अकाउंट लॉक किया और अब ‘आईएनसी टीवी’ के अकाउंट को अस्थायी रूप से लॉक कर दिया है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें ट्विटर ने बताया कि INC TV ने इसके नियमों का उल्लंघन किया है. इससे पहले कांग्रेस ने दावा किया था पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, लेकिन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि “यह अकाउंट अभी सेवा में बना हुआ है.” इसके बाद कांग्रेस ने कहा था कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष का अकाउंट अस्थायी रूप से ‘लॉक’ किया गया है. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शनिवार के बाद ट्विटर पर कोई पोस्ट नहीं किया है. सोमवार को यूथ कांग्रेस (IYC) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ट्विटर कार्यालय के सामने राहुल गांधी के अकाउंट को दोबारा बहाल करने के लिए प्रदर्शन भी किया. यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाया कि गलत तर

गुजरात में ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों को बेकाबू रौंदा, मौत

Image
  गुजरात के अमरेली में आज एक बेकाबू ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे नौ लोगों को राउंड डाला जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। यह हादसा अमरेली स्थित सावरकुंडला के बाढडा गांव में हुआ। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें मारे गए लोगों में एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। जैसे ही सुबह में यह हादसा हुआ तो आसापस चीख पुकार मच गई। तुरंत इसकी सूचना निकटवर्ती पुलिस स्टेशन को दी गई। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को निकवर्ती सावरकुंडला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें हादसा आज तड़के करीब 3 बजे हुआ। खबरों के मुताबिक ड्राइवर ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से इतना भयानक हादसा हुआ। मौके पर 108 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मृतकों के

देहरादून में नाई के खिलाफ पंडित जी की चुटिया काटने पर मुकदमा दर्ज

Image
  उत्तराखंड के देहरादून में बाल कटाने गए एक पंडित जी की छोटी नाई ने काट दी जिसके खिलाफ पंडित जी ने नाई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी, दिलचस्प मामला यह रहा कि पंडित जी को चोटी कटने का पता दो घंटे बाद चला. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें दरअसल देहरादून के नवादा में भावेश जेंट्स सैलून में पंडित शिवानन्द कोटनाला बीते रविवार को बाल कटवाने गये थे, बाल काटने के साथ पंडितजी के बालों में कलर भी लगाया गया. बालों पर लगा कलर सूखने के बाद पंडित जी जब नहाने के लिए गुसलखाने में गए और सिर पर हाथ फेरा तो चोटी को नदारद पाया. पंडित जी गुसलखाने से निकलकर सीधे सैलून पहुंचे तो मामला और बिगड़ गया. बात पुलिस तक पहुँच गयी, पंडित जी नाई के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज करा दिया। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. ‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा ब