Posts

Kannauj: 30 राउंड फायरिंग पुलिस टीम पर, सिपाही की मुठभेड़ में हुई मौत, गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर और बेटा घायल, पत्नी भी पुलिस गिरफ्त में

Image
  उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। कन्नौज जिले में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड  फायरिंग  की. गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई. जवाब में पुलिस ने मोर्चा संभाला और करीब 10 राउंड फायरिंग की. चार घंटे तक चली  मुठभेड़  के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उसे पकड़कर अस्पताल ले जाया गया. आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है. कन्नौज का ये पूरा मामला कानपुर के बिकरू कांड जैसा है. 2 जुलाई 2020 को पुलिस टीम अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने बिकरू गांव गई थी. लेकिन विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. बाद में पुलिस ने विकास दुबे समेत कई अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया. दरअसल, सोमवार शाम 4 बजे पुलिस टीम एक वारंट लेकर कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव पहुंची थी. पूर्व ग्राम प्रधान श्य

मेड इन इंडिया के तहत भारत-रूस मिलकर बनाएंगे सैन्य उपकरण, यह बात कही चेन्नई-व्लादिवोस्तोक मार्ग पर

Image
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय रूस के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदायों के लोगों से भी बातचीत की। साथ ही अपने रूसी समकक्ष विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। इस दौरान आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक से जुड़े मुद्दों पर वार्ता में चर्चा की गई। इसी बीच, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को मेड इन इंडिया के तहत सैन्य उत्पादों का उत्पादन करने की भारत की पहल का समर्थन करने की इच्छा जताई है। लावरोव ने कहा कि बैठक के दौरान इसको लेकर कई कदम उठाए गए हैं, जिससे भारत और रूस के बीच सहयोग का विस्तार होगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय परिवहन गलियारे के तहत चेन्नई-व्लादिवोस्तोक मार्ग की स्थापना पर भी जोर दिया गया है। जयंशकर के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए लावरोव ने कहा कि हमने आधुनिक हथियारों के संयुक्त उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा की, जिसमें सैन्य और तकनीकी सहयोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पर इस क्षेत्र एक खास हुनर हैं। दोनों देशों का सहयोग रणनीतिक प्रकृति की है। सहयोग को प्रगाढ़ करना दोनों राष्ट्रों के हितों में हैं। साथ ही ये सभी

अमेरिका ने 12 हूती ड्रोन और पांच मिसाइल भी मार गिराए; लाल सागर में इस्राइल-हमास तनाव के बीच बढ़ी हलचल

Image
  अमेरिका ने लाल सागर में 12 हूती हमलावर ड्रोन और 5 मिसाइलों को मार गिराया है। अमेरिका का दावा है कि ड्रोन ईरान समर्थित हूती की तरफ से लॉन्च किए गए थे। यूएस सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने कहा कि लाल सागर क्षेत्र में जहाजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।  यूएस सेंटकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, दक्षिण लाल सागर में अमेरिका की कार्रवाई में एकतरफा हमले वाले 12 ड्रोन, तीन जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों और जमीन से हमला करने वाली दो क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया। कार्रवाई में आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के यूएसएस लैबून (डीडीजी 58) और एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट शामिल रहे। 10 घंटे तक हुई गोलीबारी; अमेरिका का जवाबी मुंहतोड़ हमला रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी लाल सागर में हूती की तरफ से 26 दिसंबर को सुबह लगभग 6:30 बजे (यमन के स्थानीय समयानुसार) हमले शुरू हुए। 10 घंटे तक गोलीबारी जारी रही। इसके बाद अमेरिका की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। हूती हमलावर ड्रोन पर सटीक निशाना साधा गया। जहाजों को कोई नुकसान नहीं हुआ।  हूती के हमलों के कारण बेहद सं

सर्जन ने 82 साल की बुजुर्ग को इलाज के दौरान मारे घूंसे, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ खुलासा

Image
  अक्सर कहा जाता है कि भगवान डॉक्टर का दूसरा रूप होते हैं। लोग अपनी समस्या का इलाज ढूंढने के लिए या तो भगवान के द्वार पर जाते हैं या डॉक्टर के पास। लेकिन अगर इन्हीं का खतरनाक रूप सामने आ जाए तो कितना खौफनाक होगा। दरअसल, चीन के एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सर्जन इलाज के दौरान 82 साल के बुजुर्ग महिला को मुक्का मारता दिखाई दे रहा।  रिपोर्ट के अनुसार, चीन में एक बुजुर्ग महिला आंख की सर्जरी के लिए अस्पताल आई थी। उसे डॉक्टर ने एनेस्थीसिया दिया। इसके बावजूद बुजुर्ग महिला लगातार अपनी स्थानीय बोली में बात कर रही थी। सर्जरी के दौरान डॉक्टर की चेतावनियों को भी समझ नहीं पा रही थी। इसी पर सर्जन भड़क गया और महिला के सिर पर कम से कम तीन-चार मुक्के मार दिए।  कोविड से पहले की घटना यह चौंकाने वाली घटना 2019 में चीन के गुइगैंग के एक अस्पताल में हुई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना का वीडियो डॉक्टर आई फेन ने हाल ही में साझा किया था, जिसके बाद यह वायरल हो गया। बता दें, फेन वहीं डॉक्टर हैं, जिन्होंने वुहान में फैले कोविड के बारे में सबसे पहले लोगों को अलर्ट किया था।  अस्पताल

नए राष्ट्रपति का बड़ा फैसला पदभार संभालने से पहले, छंटनी की पांच हजार सरकारी कर्मचारियों की

Image
  क्रिसमस के बाद मंगलवार को अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति जेवियर माइली की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राष्ट्रपति का पदभार संभालने से पहले ही सरकार ने कहा है कि उसने इस साल काम पर रखे गए पांच हजार से ज्यादा कर्मचारियों के अनुबंध को खत्म कर दिया है। उनका यह ताजा कदम मुश्किल दौर से गुजर रही देश की अर्थव्यवस्था को बदलने की दिशा में उठाया गया है। यह उनके द्वारा घोषित कटौती और अवमूल्यन की एक व्यापक योजना का हिस्सा है। धुर दक्षिणपंथी नेता माइली ने इसी महीने 10 दिसंबर को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह में  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति  जेर बोलसोनारो और इस्राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन भी शामिल हुए थे।  अन्य कर्मचारियों के अनुबंधों की भी होगी समीक्षा इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि 2023 से पहले काम पर रखे गए अन्य सरकारी कर्मचारियों के अनुबंधों की समीक्षा की जाएगी। साल के अंत में महंगाई करीब 200 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है। माइली ने सरकारी नियमों, निर्यात और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों के रूप में सरकार द्वारा

अपने समक्ष लावरोव से जयशंकर ने की चर्चा, ब्राइवेंट गुजरात में रुसी प्रतिनिधित्व के आने की जताई उम्मीद

Image
  पांच दिवसीय दौर पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूसी एमएफए रिसेप्शन हाउस में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते काफी मजबूत, स्थिर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों देश विशेष रणनीतिक साझेदारी पर खरे उतरे हैं। एक वर्ष में हम तकरीबन छह बार मुलाकात कर चुके हैं और मेरी और मेरे समकक्ष लावरोव की यह सातवीं मुलाकात हैं। दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व लगातार एक-दूसरे के सम्पर्क में हैं।  अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जनवरी में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात बैठक में एक मजबूत रूसी भागीदारी की हमें उम्मीद हैं। हम कई क्षेत्रों के अपने द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे। वहीं इस दौरान जयशंकर ने कहा कि मॉस्को में रहना हमेशा से सुखद रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आपसे सहमत हूं कि हमारे रिश्ते हमेशा मजबूत और स्थिर रहे हैं।  वहीं रूस के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई ल

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस की ‘भारत न्याय यात्रा’ पर कटाक्ष, बोले- नहीं मिला 1984 के पीड़ितों को न्याय

Image
  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अब ‘भारत न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। कांग्रेस के एलान के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है। सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा की घोषणा पर तीखा तंज कसा है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने में विफल रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को भारत न्याय यात्रा पर कहा कि कांग्रेस 1984 सिख दंगों के पीड़ितों को ही न्याय दिलाने में विफल रही थी, इसका मुख्य कारण यह कि उनके साथ टुकड़े-टुकड़े गैंग खड़ा है। बता दें भारत न्याय यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। यह यात्रा 14 जनवरी से शुरू होकर 67 दिनों में मणिपुर से मुंबई तक, 67 दिनों में पूर्व से पश्चिम तक 14 राज्यों  और 85 जिलों से होकर गुजरेगी।  कांग्रेस के भारत न्याय पर पूछे गए सवाल पर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग अपने शासन के दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को न्याय नहीं दिला सके, वे किसी को कैसे न्याय दिला सकते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि जिनके साथ टुकड़े-टुकड़