Posts

Meerut: बोर्ड बैठक में भाजपा एमएलसी को थप्पड़ मारने पर हंगामा, बसपा-सपा पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Image
  Meerut:  मेरठ में शनिवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर  हंगामा  हो गया। यहां भाजपा पाषर्द के अपना वकतव्य रखने के दौरान बसपा पार्षद ने भाजपा एमएलसी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा और सपा पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।   जानकारी के अुनसार शनिवार को घंटाघर स्थित  टाउन  हाॅल में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान भाजपा पार्षद रेखा सिंह हाउस टैक्स को लेकर अपनी बात रख रही थीं। विपक्ष के एक पार्षद ने उनका विरोध कर दिया, जिस पर गहमा-गहमी हो गई। इसी बीच भाजपा के एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज भी पहुंच गए। हंगामे की बीच बसपा पार्षद आशीष चौधरी ने एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज को थप्पड़ मार दिया। इस पर हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। सपा पार्षद कीर्ति घोपला भी विरोध में आ गए। इसके बाद बात लात-घूंसों तक जा पहुंची। लड़ते-झगड़ते भाजपा कार्यकर्ता और सपा बसपा पार्षद बाहर तक आ गए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशीष और कीर्ति घोपला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं हंगामे और मारपीट के बीच बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ी।

Global Population: एक जनवरी को आठ अरब पार कर जाएगी दुनिया की आबादी, बीते एक साल में 7.5 करोड़ बढ़ी जनसंख्या

Image
  दुनियाभर में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2024 की एक जनवरी की आधी रात को दुनिया की आबादी आठ अरब को पार कर जाएगी।  सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक साल में दुनिया की  जनसंख्या  में 7.5 करोड़ लोगों की वृद्धि हुई है। इससे नए साल के दिन यानी एक जनवरी को यह आठ अरब से अधिक हो जाएगी। पिछले साल दुनिया भर में विकास दर सिर्फ एक प्रतिशत से कम थी। जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में हर सेकंड 4.3 जन्म और दो मौतें होने की उम्मीद है। इतनी बढ़ी आबादी आधिकारिक  आंकड़ों  के अनुसार, पिछले एक साल में 75,162,541 की वृद्धि है, जिससे एक जनवरी 2024 को अनुमानित विश्व जनसंख्या 8,019,876,189 हो जाएगी।  कोविड-19 ने जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित किया हालांकि, घटती प्रजनन दर और युवाओं के छोटे अनुपात जैसे कारकों के कारण जनगणना ब्यूरो का अनुमान है कि नौ अरब की आबादी होने में अभी 14 साल से अधिक का समय लगेगा। इसके अलावा, 10 अरब तक पहुंचने में साढ़े 16 साल लगने का अनुमान है। यह अनुमान धीमे विकास दर को दर्शाता ह

US: भारतवंशी जोड़ा और उनकी बेटी 50 लाख डॉलर के आलीशान बंगले में मृत पाये गये, मौत का शक घरेलू हिंसा में

Image
  अमेरिका से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मैसाचुसेट्स में  भारतीय मूल  का एक दंपति और उनकी बेटी अपने 50 लाख डॉलर के बंगले में मृत पाए गए। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस को शक है कि यह मामला घरेलू हिंसा का हो सकता है।  नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) माइकल मॉरिससी ने बताया कि 57 साल के राकेश कमल, उनकी 54 साल की पत्नी टीना और 18 वर्षीय बेटी एरियाना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपने डोवर स्थित घर में मरे मिले। टीना और उनके पति रिक नाम की कंपनी चलाते थे। इससे पहले वे एडुनोवा नामक एक निष्क्रिय शिक्षा प्रणाली कंपनी चलाते थे। घरेलू हिंसा का लग रहा मामला जिला अटॉर्नी ने इस घटना को प्राथमिक दृष्टि से घरेलू हिंसा बताया है। उन्होंने कहा कि कमल के शव के पास से एक बंदूक मिली है। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि तीनों को गोली मारी गई है या नहीं।  मॉरिससी ने कहा कि वह जांच रिपोर्ट सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही यह सच आएगा कि यह हत्या का या आत्महत्या का मामला है। अधिकारी ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में अटकलें लगाने से  इनकार  कर दिया है। एक रिपोर्ट की

Sanjay Raut: उद्धव की शिवसेना का भाजपा पर कटाक्ष ‘केवल इतना बचा है कि भगवान राम उनके उम्मीदवार…’,

Image
  उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद  संजय राउत  ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भगवान राम के नाम पर जमकर राजनीति की जा रही है। अब सिर्फ इतना ही बचा है कि भाजपा जल्द एलान करेगी कि अयोध्या या किसी अन्य जगह से भगवान राम उनके उम्मीदवार होंगे।   राउत शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को शून्य कहने वाली बात पर भी सफाई दी। शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्होंने कभी कांग्रेस को जीरो नहीं कहा था। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।  महा विकास अघाड़ी करीब 40 सीटें जीतेगी उन्होंने कहा, ‘मैंने यह कहा था कि  कांग्रेस  को जीरो से शुरुआत करनी होगी, यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस शून्य है। महाराष्ट्र में फिलहाल कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है। हमारे पास 18 सांसद थे, लेकिन कुछ चले गए और अब हमारे पास छह सांसद हैं।  हमारा गठबंधन कांग्रेस के साथ है और महा विकास अघाड़ी करीब 40 सीटें जीतेगी।’  शिवसेना एक सीट पर भी नहीं जीत सकती इस पर राउत ने कहा कि बयान आने दो। हमारे पास छह सांसद है और हमारी एक ताकत है। हम पुराना आंकड़ा जीत लेंगे। उन्होंने आगे कहा

Manipur: फिर मणिपुर में हुई हिंसा, ग्राम रक्षक को कदंगबंद में अज्ञात लोगों ने मारी गोली, हुई मौत

Image
  Manipur: मणिपुर (Manipur) के पश्चिमी इंफाल के कदंगबंद में शनिवार की सुबह साढ़े तीन बजे के करीब कुछ अज्ञात लोगों ने एक ग्राम रक्षक की गोली मारकर  हत्या  कर दी। मृतक की पहचान जेम्सबॉन्ड निगॉमबम के तौर पर हुई है।  अधिकारी ने बताया कि जब वह गांव की  रखवाली  कर रहे थे, तभी कुछ आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। ग्राम रक्षक के शव को रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायंसेस में पोस्ट मॉर्टम के लिए ले जाया गया। कदंगबंद की सीमा कांगपोकपी से लगती, जहां तीन मई को जातीय हिंसा के शुरू होने के बाद से लगातार हिंसा देखी जा रही है। कैसे शुरू हुआ हिंसा  मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

India vs South Africa 1st Test Day 3 Cricket Match Highlights: South Africa thrash India inside 3 days, take 1-0 lead in series

Image
  Pretty special knock. Sometimes what we want to do hasn’t worked out as plans, but happy that it worked today. I think you need to keep things nice and simple, the game is already pretty complex. Focus on the ball, play nice and straight. Play late and be great. You got to ride the roller when it is in your favour. Good partnerships with Tony, and then Jansen should his talent as well. You need fast bowlers and a spinner potentially to take 20 wickets, that’s how we win Test matches. KG was brilliant, but then Nadre showed why he has been such a shining light for South African cricket. First few days were overcast, and close to sellout. Crowds don’t need much motivation to come out and watch their cricket or rugby in Pretoria. You can’t win a 2 Test series if you don’t win the first one, the Indians are difficult to beat. We’ll have a few days out to relax and enjoy this. We were not good enough to win. Having put into bat, KL batted well to get us that score but then we didn’t explo

Vijayakanth, actor-politician and DMDK founder, passes away in Chennai; to be laid to rest with State Honours

Image
  Actor-politician and DMDK founder Vijayakanth passed away at a private hospital in Chennai on 28 December. Vijayakanth was admitted to MIOT Hospital in Chennai as his health deteriorated. As per hospital, Vijayakanth was on ventilatory support following his admission for pneumonia. Earlier in the day, his party said that Vijayakanth had tested positive for COVID and was put on a ventilator due to breathing issues, however, the hospital bulletin said he battled pneumonia. Hospital sources told PTI that the party issued that statement even before the results for the second round of samples were available. The last rites of late Vijayakanth will be held with full state honours at the party office in Tamil Nadu’s Koyambedu on December 29, the party informed through a statement on Thursday. According to the statement, the ceremony is scheduled to be held at around 4.45 pm on Friday. Chief Minister MK Stalin earlier announced that the DMDK chief would be laid to rest with state honours. Si