Posts

कोबरा मिथुन चक्रवर्ती से भडकाउ भाषण मामले में कोलकाता पुलिस ने जन्मदिन पर की पूछताछ

Image
  मिथुन पर भड़काऊ भाषण देने का है आरोप कोलकाता : कोबरा मिथुन चक्रवर्ती से,हाल में संपन्न बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोलकाता पुलिस आज दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मिथुन से वर्चुअल माध्यम से पूछताछ कर रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए महानगर के मानिकतल्ला थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बता दें कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्‍मदिन भी है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध चुनाव परिणाम घोषित होने के एक माह बाद मिथुन ने उक्त प्राथमिकी के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध किया गया था। हालांकि हाई कोर्ट ने मिथुन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जांच अधिकारी के समक्ष पूछताछ में शामिल होने का पिछले हफ्ते निर्देश दिया था। अदालत ने साथ ही जांच अधिकारी को भी निर्देश दिया था कि वह मिथुन को वीडियो कांफ्रेंस ...

अमेरिकी सैन्य छावनी पर इराक़ में ड्रोन विमानों ने की बमों की बारिश, भगदड़ मची

Image
  अमेरिकी सैन्य छावनी पर इराक़ में ड्रोन विमानों ने की बमों की बारिश, एक सुरक्षा सूत्र ने इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में स्थित अमेरिकी छावनी पर ड्रोन से हमले की ख़बर दी है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें समाचार एजेंसी इसना की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने सूचना दी है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के भीतर मौजूद अमेरिकी सैन्य छावनी पर कुछ अज्ञात ड्रोन विमानों ने हमला कर दिया है। विक्टोरिया नामक सैन्य छावनी, अमेरिकी सैनिकों के ठहरने का स्थान है, जिसे निशाना बनाया गया है। सूत्र के अनुसार इस हमले में अभी तक किसी जानी नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है, हालांकि भारी माली नुक़सान की सूचना हवाई अड्डे से बाहर आई है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विक्टोरिया सैन्य छावनी में अमेरिकी सेना और वाशिंगटन के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के अन्य बल तैनात हैं। ग़ौरतलब है कि...

डेल्टा वैरिएंट ने भारत में फिर बदला अपना रूप

Image
  भारत में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (B.1.617.2) ने एक बार फिर अपना रूप बदल लिया है. ये नया वैरिएंट B.1.617.2.1 है जिसे आसान भाषा में ‘AY.1’ नाम दिया गया है. ये वैरिएंट अब भारत समेत कई देशों में धीरे-धीरे फैल रहा है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) के वैज्ञानिकों का कहना है कि AY.1 वैरिएंट में इम्यून से छिपने के गुण हैं. ये शरीर के इम्यून रिस्पॉन्स, वैक्सीन और एंटीबॉडी थेरेपी को बाधित कर आंशिक या पूरी तरीके से रोगजनक बना सकता है. अब तक, दुनिया भर में इस वैरिएंट के 156 सैंपल सामने आए हैं. इसका पहला सैंपल मार्च में यूरोप में पाया गया था. भारत में पहली बार ये वैरिएंट अप्रैल के महीने में सामने आया था. GISAID पर अपलोड डेटा के मुताबिक, अब तक भारत में इसके 8 सैंपल पाए गए हैं. भारत में पाए गए इन सैंपल में से तीन तमिलनाडु के और बाकी एक-एक ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के हैं. वायरस के स्पाइक प्रोटीन में हुए AY.1 के इस ...

ट्विटर से छिना कानूनी सुरक्षा का भारत में आधार, अब्दुल समद वाले मामले में लिया जा सकता है एक्शन- सूत्र

Image
  ट्विटर पर भी एक मामले में केस दर्ज नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया है कि ट्विटर ने नए आईटी नियमों का पालन नहीं करके अपनी कानूनी सुरक्षा का आधार गंवा दिया है, ऐसे में अब्दुल समद वाले मामले में उन पर एक्शन लिया जा सकता है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चला था, जिसे मैनिपुलेटेड बताया जा रहा है. लेकिन ट्विटर ने इसे फ्लैग नहीं किया था, ऐसे में ट्विटर पर भी मामले में केस दर्ज हुआ है. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें इंटरमीडियरी के तौर पर अपनी सुरक्षा खो चुके सूत्र ने बताया कि नए आईटी नियम 25 मई, 2021 से लागू हो चुके हैं, लेकिन ट्विटर ही एक ऐसा अकेला टेक प्लेटफॉर्म है जिसने इन नियमों का पालन नहीं किया है. इसकी वजह से एक इंटरमीडियरी के तौर पर अपनी सुरक्षा खो चुके हैं. और अब जब उन्हें इसके तहत कोई सुरक्षा नहीं मिली हुई है और उन्होंने इस घटना के वीडियो को मैनिपुलेटेड मीडिया के तौर पर फ्लैग नहीं किया तो उनपर एक्शन लिया जा सकता है. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ ...

विद्या बालन बोली “मैं वही काम करना चाहती हूँ जिसके कोई मायने हों”

Image
  फिल्म ‘शेरनी’ की विद्या बालन वह काम करना चाहती हैं जिसके कोई मायने हों, जो उनके विश्वास को बढ़ा सके, उत्साहित कर सके और मुझे संतुष्टि दे सके. निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें विद्या ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं सही समय पर सही जगह पर थी और इसलिए यह न केवल मेरे लिए सही साबित हुआ बल्कि इसके साथ हिंदी सिनेमा में भी बदलाव की शुरुआत हुई लेकिन मैं इसका श्रेय नहीं ले सकती हूं, लेकिन, हां, यह अब तक का एक रोमांचक और संपूर्ण सफर रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह यहां से और बेहतर होगा”. विद्या बालन जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर अपनी आगामी फिल्म शेरनी में दिखाई देंगी. अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या एक ईमानदार वन अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी, जो एक असामान्य काम के साथ अपनी शादी को संतुलित करती है. अभिनेत्री को फिल्म में नर-पशु के संघर्ष को घने रूप में दिखाया जाएगा. विद्या बालन के साथ-साथ मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला औ...

कोरोना वैक्सीन से मौत: सरकार ने देश में पहली मौत स्वीकारी

Image
  नई दिल्ली : देश में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का अध्ययन कर रहे सरकारी पैनल ने टीके के चलते एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। कोरोना वैक्सीन के चलते देश में ये पहली मौत की पुष्टि की हुई है। एईएफआई (एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन) समिति ने 68 साल के व्यक्ति की एनाफिलाक्सिस से मौत की पुष्टि की है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें एनाफिलाक्सिस एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन है। एईएफआई के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने इस बारे में बताया कि एक बार फिर से हम यह सलाह देंगे कि टीका लगने के 30 मिनट बाद तक वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रुकें। इसी अवधि में कई बार साइड इफेक्ट्स देखे जाते हैं और उसके बाद तत्काल इलाज मिलने पर उसे नियंत्रित किया जा सकता है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें कमेटी की ओर से वैक्सीन लेने के बाद जिन केसों की जांच की थी, उनमें से 5 लोगों ने 5 फरवरी को वैक्सीन ली थी। इसके अलावा 8 लोगों ने 9 मार्च को टीका लगवाया था और 18 लोग ऐसे थे, जिन्होंने 31 म...

हमास नेता: भुगतने होंगे बैतुल मुक़द्दस में अतिवादियों के फ्लैग मार्च के दुष्परिणाम

Image
  तेहरान : हमास के एक नेता ख़ालिद अलबत्श ने कहा है कि बैतुल मुक़द्दस में अतिवादियों की ओर से निकाली जाने वाली फ्लैग मार्च के जो भी दुष्परिणाम होंगे वह नफताली बेनेत की सरकार को भुगतने होंगे। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ  >> क्लिक << करें फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के नेता अलबत्श ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि द्वेष फैलाने वाले फ्लैग मार्च को निकालने के लिए बेनेत के मंत्रीमण्डी की ओर से बल दिया जाना, डेढ अरब से अधिक मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि पहले नेतनयाहू और अब बेनेत अकारण ही निर्दोष लोगों के ख़ून बहाने पर आमाद हैं। हमास के इस नेता का कहना था कि इस रैली के कारण मुसलमानों और ईसाइयों दोनों के अधिकारों का हनन होगा। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ  >>क्लिक<<  करें हमास के नेता अलबत्श ने मुसलमानों और ईसाइयों के पवित्र स्थल में उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस काम के प्रति इस्राइलियोंको सचेत किया है। अतिवादी इसरायली मंगलवार को इस्र...