अफ़ग़ानिस्तान की आर्थिक सहायता को तालिबान के कब्ज़े के बाद वर्ल्ड बैंक भी रोकेगा !
अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के क़ब्ज़े के बाद हर तरफ अफ़रा-तफ़री का माहौल है। अभी तक अधिकतर देशों ने तालेबानी शासन को मंज़ूरी नहीं दी है और इस बीच अब विश्व बैंक ने भी बड़ी कार्रवाई की है। निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक << करें प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका और आईएमएफ के बाद अब वर्ल्ड बैंक ने भी तालेबान के ख़िलाफ़ कार्यवाही की है। विश्व बैंक के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ल्ड बैंक ने यह फ़ैसला किया है कि वह अफ़ग़ानिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक देगा। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक ने अफ़ग़ानिस्तान के हालात, ख़ासतौर पर महिला अधिकारों की स्थिति से चिंतित होकर यह फ़ैसला लिया है। वर्ल्ड बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल वर्ल्ड बैंक ने सभी आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है और अब स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। बता दें कि अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ देगी लेकिन इससे क़रीब 2 हफ़्ते पहले ही अफ़ग़ानिस्तान पर तालेबान का क़ब्ज़ा हो चुका है। अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों क...