एक और स्पष्ट वीडियो किसानों को रौंदने वाला आया सामने

 

एक और स्पष्ट वीडियो किसानों को रौंदने वाला आया सामने

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई घटना से जुड़ा एक और वीडियो बुधवार रात सामने आया है. यह वीडियो भी पुराने वीडियो की तरह ही मगर इसमें किसानों को रौंदने वाली थार की स्पीड बड़ी स्पष्ट रूप से दिख रही है. यह वीडियो पहले वाले वीडियो से लंबा है और इसका रेसोलुशन भी अच्छा है जिससे साड़ी चीज़े स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वीडियो में किसानों के हाथों में काले रंग के झंडे हैं और वे एक साथ शांतिपूर्वक आगे बढ़ रहे हैं. इसी दौरान, पीछे से तेज रफ्तार के साथ थार गाड़ी तेजी से किसानों के ऊपर चढ़कर गुजर जाती हैं. उसके पीछे दो अन्य कारें भी जाती हुई दिखती हैं. घटना के बाद अफरातफरी मच जाती है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जानकारी के अनुसार, थार ने जैसे ही लोगों को कुचला तो डिस्बैलेंस होकर आगे ड्राइवर ने कार रोक दी. काफिले के पीछे की दो गाड़ियां हूटर बजाते हुए निकल गईं. इतने में किसानों ने थार पर हमला बोल दिया. इसी थार का ड्राइवर हरिओम था. इसमें ही शुभम और सुमित जायसवाल सवार थे. जायसवाल समेत दो लोगों के भागने का वीडियो सामने आ गया था, लेकिन हरिओम और शुभम भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आरोप है कि थार में केंद्रीय मंत्री गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा भी सवार थे जो हादसे के बाद वहां से फरार हो गए, कई चश्मदीदों ने आशीष मिश्रा के थार में होने की पुष्टि की है हालाँकि अजय मिश्रा टेनी का कहना है कि उनका पुत्र घटनास्थल पर था ही नहीं। जबकि पुलिस FIR में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को ही बनाया गया है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए तरह तरह के बहाने बना रही है. गिरफ़्तारी की बात तो छोड़िये मंत्री पुत्र से अभीतक पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की है.

Comments

Popular posts from this blog

भारी बारिश का केरल में कहर, हुई अबतक 21 लोगों की मौतें

RCB को प्ले ऑफ से पहले हौसला बढ़ाने वाली जीत मिली, अंतिम गेंद पर दिल्ली को हराया

Rape: रेप के बाद हत्या, फिर दंपती ने खाया बच्ची का कलेजा, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा