RCB को प्ले ऑफ से पहले हौसला बढ़ाने वाली जीत मिली, अंतिम गेंद पर दिल्ली को हराया

 

RCB को प्ले ऑफ से पहले हौसला बढ़ाने वाली जीत मिली, अंतिम गेंद पर दिल्ली को हराया

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में RCB के विकेटकीपर एस. भारत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली से जीत को छीन लिया. दिल्ली से जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य को RCB ने तीन विकेट खोकर पूरा कर लिया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मुश्किल हालात में खेलने उतरे विकेटकीपर एस. भरत (नाबाद 78) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51) ने मिलकर दिल्ली को अंतिम लीग मैच में जीत से महरूम कर दिया. एक समय आखिरी दो ओवरों में बेंगलोर को जीतने के लिए 19 रन बनाने थे और जब 19वें ओवर में नॉर्जे ने सिर्फ 4 रन दिए, तो लगा कि जीत तो दिल्ली की हो गयी! यहीं से रोमांच बढ़ना शुरू हुआ.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आखिरी गेंद पर बेंगलोर को जीतने के लिए जब पांच रन बनाने थे, तब आवेश खान फुलटॉस फेंक बैठे और. एस. भरत ने इसे छक्के में तब्दील कर बेंगलोर को शानदार जीत दिला दी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले दिल्ली ने टीम विराट के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा. दिल्ली को शुरुआती दस ओवरों में 88 रन जोड़कर पृथ्वी शॉ (48) और शिखर धवन (43) ने शानदार शुरुआत दी. स्लॉग ओवरों में शिमरोन हैटमायर (29) ने हाथ दिखाए. सिराज ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई