IPL के रोमांचक मैच में SRH की RCB पर चार विकेट से जीत

IPL के रोमांचक मैच में SRH की RCB पर चार विकेट से जीत


हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में बैंगलोर को 4 रन से हरा दिया. आखिरी गेंद पर बैंगलोर को 6 रन की जरूरत थी. लेकिन डीविलियर्स टीम के लिए जरूरत के 6 रन नहीं बना सके.लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. एबी डीविलियर्स 13 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने धुआंधार पारी खेली और 25 गेंद पर 40 रन बनाने के बाद रन आउट हुए. वैसे पडिक्कल ने 41 रन जरूर बनाए लेकिन उन्होंने इसके लिए 52 गेंद का सामना किया जिसने मैच में सारा फर्क पैदा कर दिया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. सनराइजर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई थी. इस मैच में एसआरएच की ओर से सभी गेंदबाजो ने एक-एक विकेट लिया. खासकर मैक्सवेल को जिस तरह से विलियमसन ने अपनी सटीक थ्रो पर आउट किया, उसने ही मैच को बदल कर रख दिया. जिस समय मैक्सवेल आउट हुए उस समय ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर आसानी के साथ लक्ष्य हासिल कर लेगा. मैक्सवेल 92 रन के स्कोर पर रन आउट हुए थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि आरसीबी का पहला विकेट कोहली के रूप में गिरा था. विराट केवल 5 रन ही बना सके, उन्हें भुवी ने एल्बी डब्लू आउट कर पवेलियन भेजा था. इसके बाद क्रिश्चियन को सिद्धार्थ कौल ने आउट कर बैंगलोर को दूसरा झटका दिया था. तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने केएस भरत को आउट कर आरसीबी को तीसरा झटका दिया था. 38 रन के स्कोर पर भरत पवेलियन लौटे थे. वही, मैक्सवेल चौथे विकेट के रूप में आउट हुए थे. मैक्सवेल ने 25 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जमाए. इसके बाद कुछ ही देर में देवदत्त आउट हुए जिससे मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया था. इससे पहले 109 रन पर पडिक्कल के रूप में बैंगलोर को पांचवां झटका लगा था. छठे विकेट के रूप में शाहबाज आउट हुए, उन्हें होल्डर ने पवेलियन की राह दिखाई थी. शाहबाज ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए थे.

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई