Posts

Goodyear Cotton Bowl Classic Champions! No. 9 Football Takes Down No. 7 Ohio State

Image
  The No. 9 Missouri Tigers (11-2) rode their defense for nearly three quarters until the offense could find its footing against the No. 7 Ohio State Buckeyes (11-2). But then two long back-to-back touchdown drives propelled Mizzou to a 14-3 victory in the 88th Goodyear Cotton Bowl Classic and just the fourth 11-victory season in school history. Trailing 3-0 with 4:25 remaining in the third quarter, the Tigers mounted an eight-play, 95-yard drive that ended with a seven-yard touchdown run by  Cody Schrader  on which he drug two OSU defenders into the endzone. The big play of the drive was a 49-yard play-action pass from  Brady Cook  to  Marquis Johnson . After forcing an OSU punt, the Tigers took over at their own nine-yard line, and marched 91 yards to another score. The drive started with a 30-yard pass to  Theo Wease Jr.  and followed with a heavy dose of Schrader runs and a key fourth-down run by Cook to get into the red zone. Then, Cook zippe...

यूपी का ये जिला शराब की खपत में तीसरे स्थान पर, नवंबर में हुई सबसे अधिक बिक्री

Image
  खेती किसानी के लिए जाने जाना वाला लखीमपुर खीरी जिला शराब की खपत में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। श्रावस्ती पहले और सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पूरे साल में सबसे ज्यादा बिक्री नवंबर महीने में हुई। चीनी का कटोरा कहे जाने वाला तराई क्षेत्र का लखीमपुरी खीरी जिला गन्ना, गेहूं और धान की फसल के उत्पादन के लिए प्रदेश भर में जाना जाता है,  लेकिन इस बार खीरी ने शराब गटकने के मामले में भी प्रदेश भर में अपनी पहचान बनाई है।  पहले जहां होली के मौके पर शराब की बिक्री में उछाल देखा जाता था,  वहीं इस बार सर्दी में शराब की खपत ज्यादा हुई है। इस साल नवंबर तक आबकारी विभाग को 253.32 करोड़ का राजस्व मिला है। पिछले साल के मुकाबले खपत और बिक्री में 24.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर महीने तक शराब की बिक्री 204 करोड़ रुपये हुई थी।  इस साल नवंबर महीने में खीरी में सबसे ज्यादा शराब पी गई। इस साल नवंबर महीने में 39.64 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू मिला। अकेले नवंबर महीने में ही 37.55 करोड़ रुपये की शराब पी गई। अगर चोरी छिपे गन्ने के खेतों में बनने ...

Suicide: मायके गई थी पत्नी, घर में फंदे से लटकता मिला पति का शव; परिवार में मचा कोहराम

Image
  Suicide: दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव निवासी एक युवक का शव शनिवार की सुबह घर में  फंदे से लटकता  मिला। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पल्थी डीहवा गांव निवासी राम प्रसाद (45) रोज की तरह शुक्रवार की खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। पत्नी मायके गई हुई थी। पिता ईश्वर प्रसाद अलग कमरे में सोए थे। देर रात में राम प्रसाद ने कमरे में मफलर के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार की सुबह आठ बजे के लगभग पिता जब कमरे का दरवाजा खोलने के लिए खटखटाए तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिली। अनहोनी की आशंका में आसपास के लोगों को बुलाकर पिता ने  दरवाजा तोड़ा  तो अंदर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जवान बेटे को फंदे पर लटकता देख दहाड़े मारकर रोने लगे। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पिता के अनुसार राम प्रसाद की...

छह विदेशी नागरिक सीमा से गिरफ्तार, भारत से अवैध रुप से जा रहे थे नेपाल

Image
  भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से छह विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वे अवैध रुप से भारत से नेपाल जा रहे थे। वीजा में गड़बड़ी किए जाने के आरोप में इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब विदेशी नागरिकों को इमीग्रेशन अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा से लगे सीमा चौकी भीमनगर ने बांग्लादेश के नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।    बल के 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 206/05 के पास एक पारंपरिक मार्ग है। इस मार्ग पर सीमा चौकी द्वारा अस्थाई पोस्ट स्थापित कर 24 घंटे ड्यूटी तैनात रहती है। इस क्रम में गुरुवार को नाका में तैनात कार्मिकों को एक व्यक्ति भारत से नेपाल जाता दिखा। नाका दल द्वारा उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में व्यक्ति की भाषा एवं हाव भाव संदेहास्पद लगा। इसके उपरांत नाका दल द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के...

LPG से भरा टैंकर कार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा, लगी भीषण आग; आसपास के घर खाली कराए गए

Image
  वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज पर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा LPG से भरा टैंकर सामने जा रही एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर  फायर ब्रिगेड  की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।  घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनके हाथ भी सफलता नहीं लगी। पुलिस द्वारा आसपास के  दुकानदारों  से दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। आसपास के ग्रामीणों को घर खाली करने के लिए कहा गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिख रही हैं। लपटों को देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों में...

Pregnancy: बेंजोडायजेपाइन के इस्तेमाल से गर्भावस्था में बढ़ सकता है गर्भपात का खतरा, शोधकर्ताओं ने किया आगाह

Image
  Pregnancy: दुनिया के करोड़ों लोग अनिद्रा, चिंता, घबराहट के दौरे रोकने के लिए बेंजोडायजेपाइन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका उपयोग गर्भवती महिला करे, तो गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। ताइवान के नेशनल विवि के शोधकर्ताओं ने जर्नल ऑफ  अमेरिकन  मेडिकल एसोसिएशन (जामा) साइकेट्री में प्रकाशित शोध में इसका दावा किया है। शोधकर्ताओं ने ताइवान में एक राष्ट्रव्यापी, जनसंख्या आधारित केस-टाइम-कंट्रोल अध्ययन में गर्भावस्था के दौरान बेंजोडायजेपाइन के उपयोग से जुड़े गर्भपात के जोखिम का पता लगाया है। 2004 से 2018 के दौरान हुए गर्भपात झेलने वाली महिलाओं को अध्ययन में शामिल किया गया, साथ ही 1:1 में एक नियंत्रित समूह को भी परखा गया। अध्ययन के दौरान 19,57,601 महिलाओं ने 30,67,122 लाख गर्भधारण किए। इनमें से 4.4 फीसदी गर्भपात हुए। गर्भपात के आंकड़ों में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिनको गर्भधारण किए हुए 8 सप्ताह से अधिक हो गया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भावस्था के दौरान बेंजोडायजेपाइन के उपयोग से गर्भपात का खतरा बढ़ गया था। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भवती महिलाओं, आकांक्षी माताओं और स्वास्थ...

Meerut: बोर्ड बैठक में भाजपा एमएलसी को थप्पड़ मारने पर हंगामा, बसपा-सपा पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Image
  Meerut:  मेरठ में शनिवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर  हंगामा  हो गया। यहां भाजपा पाषर्द के अपना वकतव्य रखने के दौरान बसपा पार्षद ने भाजपा एमएलसी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा और सपा पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।   जानकारी के अुनसार शनिवार को घंटाघर स्थित  टाउन  हाॅल में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान भाजपा पार्षद रेखा सिंह हाउस टैक्स को लेकर अपनी बात रख रही थीं। विपक्ष के एक पार्षद ने उनका विरोध कर दिया, जिस पर गहमा-गहमी हो गई। इसी बीच भाजपा के एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज भी पहुंच गए। हंगामे की बीच बसपा पार्षद आशीष चौधरी ने एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज को थप्पड़ मार दिया। इस पर हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। सपा पार्षद कीर्ति घोपला भी विरोध में आ गए। इसके बाद बात लात-घूंसों तक जा पहुंची। लड़ते-झगड़ते भाजपा कार्यकर्ता और सपा बसपा पार्षद बाहर तक आ गए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशीष और कीर्ति घोपला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं हंगामे और मारपीट के बीच बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ी।