1 जून से यूपी मिल सकती है जनता को कोरोना कर्फ्यू में राहत
1 जून से सरकार बाजारों को फिर से खोल सकती है
लखनऊ: यूपी के निवासियों के लिए एक राहतभरी खबर है. प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के नाम पर लगातार बढ़ाया जा रहा लॉकडाउन हट सकता और कुछ सख्तियों के साथ जीवन पटरी पर लौट सकता है. सरकार यह फैसला इसलिए ले सकती है क्योंकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट आयी है. सरकार राज्य में अब चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू को फिर से खोला जा सकता है. उम्मीद है कि 1 जून से सरकार बाजारों को फिर से खोल सकती है. इसके साथ ही ऑफिसों को भी सीमित कर्मचारियों के साथ फिर से खोला जा सकता है. हालाँकि राज्य में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते मामले सरकार की बड़ी चिंता हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
पाबंदियां हटने की उम्मीद
उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार में जारी पाबंदियों को जल्द ही हटा दिया जाएगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन सरकार की तरफ से सख्ती लगातार जारी रहेगी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में
30 जून तक सख्ती बरतने का था आदेश
केंद्र सरकार ने 30 जून तक सख्ती बरते जाने का आदेश राज्य को दिया है. साथ ही कहा गया है कि जिन जगहों पर कोरोना के मामले कम हैं वहां पर सरकार अपनी मर्जी से फैसला ले सकती है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस मामले में हर राज्य के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी भेजी गई है.जिसमें कहा गया है कि जिन जिलों में अब भी कोरोना का मामले ज्यादा हैं, वहां पर मामलों को कंट्रोल करने के उपाय राज्य सरकार की तरफ से किए जाएं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रंग ला रही है सरकार की सख्ती
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार की तरफ से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था. सरकार की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है. कोरोना के मामले पहले से काफी कम हो गए हैं. जिसके बाद सरकार एक बार फिर से पाबंदियों में ढील देने का मन बना रही है. कई राज्य 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में हैं.
Comments
Post a Comment