सीएम तीरथ का खुलासा: आज़ादी के बाद से उत्तराखण्ड में नहीं बटी राशन की चीनी..!
उत्तराखंड में भाजपा सरकारों को भी कटघरे में ला खड़ा किया
देहरादून: सीएम तीरथ का खुलासा, जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब एक बार फिर तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान से ऐसा एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसने उत्तराखंड में भाजपा सरकारों को भी कटघरे में ला खड़ा किया, उन्होंने दावा कर दिया कि उत्तराखंड में आजादी के बाद से कभी चीनी नहीं दी गई.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कैबिनेट मीटिंग में चीनी देने का फैसला
दरअसल, शुक्रवार को ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मीटिंग में चीनी देने का फैसला लिया था. इसके तहत तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में 2 किलो चीनी हर कार्ड पर 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सीएम तीरथ का खुलासा
अपने इसी फैसले का गुणगान करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहे हैं, “चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ. दुख में, कष्ट में, आपदा में कभी भी नहीं मिली. हम चीनी तीन महीने दे रहे हैं. कल ही मैंने कैबिनेट में पास किया है.”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
Comments
Post a Comment