Abdulla Azam: जेल में बंद अब्दुल्ला आजम की मां तजीन तलब, उम्र निर्धारण केस की अब तीन जनवरी को होगी सुनवाई

 


Abdulla Azam: अब्दुल्ला आजम की उम्र निर्धारण मामले में अदालत ने उनकी मां तजीन फात्मा को जेल से तलब किया है। उनके बयान दर्ज होने के बाद ही मामले में कोई फैसला किया जाएगा। अब्दुल्ला आजम (Abdulla Azam) के उम्र निर्धारण का मामला जनपद न्यायाधीश डाॅ. अजय कुमार की अदालत में विचाराधीन है। अब्दुल्ला के वकीलों ने उनकी उम्र से संबंधित कागजात अदालत में पेश कर दिए हैं।

जिस पर अभियोजन पक्ष ने अदालत में जवाब पेश किया। जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता एवं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव अग्रवाल और मोहन लाल बिश्नोई ने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है। अभी बहुत से ऐसे प्रश्न अदालत के सामने उत्पन्न हो गए हैं।

जिनका निस्तारण किया जाना जरूरी था। अदालत ने अब्दुल्ला आजम की मां तंजीन फात्मा को रामपुर जेल तीन जनवरी को तलब किया है।

यह था मामला

छजलैट के 15 साल पुराने मामले में आजम खां और अब्दुल्ला आजम और सजा सुनाई गई है। इस मामले में अब्दुल्ला आजम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। जिसमें अब्दुल्ला आजम ने खुद को घटना के समय नाबालिग बताया है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भारी बारिश का केरल में कहर, हुई अबतक 21 लोगों की मौतें

Rape: रेप के बाद हत्या, फिर दंपती ने खाया बच्ची का कलेजा, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

राहुल गाँधी: स्टूडेंट्स की परेशानियां सरकार को नहीं दिखतीं, NEET exam रद्द हो