लड़ाकू विमान MiG-29K का टायर उड़ान भरने से ठीक पहले फटा, रनवे का संचालन बंद किया गया

 

भारतीय नौसेना का एक लड़ाकू विमान का नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर टायर फट गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है। टायर फटने के कारण मिग-29के टैक्सीवे पर ही फंस गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। 

इस घटना के तुरंत बाद ही एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रनवे को चार बजे तक संचालन के लिए बंद कर दिया। इससे अन्य उड़ानों की सेवा में प्रभावित हुई। नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, जब विमान अपने नियमित उड़ान के लिए रनवे पर थी, तभी टायर फट गया। टायर फटने के तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। 

सिंगल पायलट विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया गया। अधिकारियों ने घटना के समय की जानकारी नहीं दी है। डाबोलिन एयरपोर्ट दक्षिणी गोवा जिले में स्थित है, जो कि भारतीय नौसेना बेस आईएनएस हंसा का हिस्सा है। डबोलिन एयरपोर्ट के निदेशक एसवीटी धनमजय ने बताया कि इस घटना से 10 उड़ानों की सेवा प्रभावित हुई है। वहीं कुछ उड़ानों को मोपा के मनेहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई