NIA ने ISIS के खिलाफ कसा शिकंजा, चार्जशीट दायर संगठन के लिए काम करने वाले छह लोगों के खिलाफ

 

NIA ने ISIS भारत में आईएसआईएस आतंकी साजिश पर अपना शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन के लिए भर्ती और धन जुटाने में शामिल छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 

एनआईए ने आईएसआईएस आतंकी साजिश पर अपना शिकंजा और कसते हुए वैश्विक आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले(भर्ती और धन जुटाने वाले) छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

आरोपियों की पहचान मुंबई के ताबिश नासिर सिद्दीकी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला उर्फ लालाभाई, शरजील शेख और बोरीवली-पडघा के आकिफ अतीक नाचन, साथ ही पुणे के जुबैर नूर मोहम्मद शेख उर्फ अबू नुसैबा और डॉ.अदननाली सरकार के रूप में हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी के ‘टिप-टिप बरसा पर पानी’ डांस की मुरीद हुईं रवीना टंडन, तारीफ में बोलीं- ‘आपने हमारे दिल को छू लिया…’