JDU Leader: पवन शाह पर जानलेवा हमला, कई गोलियों से अज्ञात अपराधियों ने किया छलनी, हालत गंभीर

 


बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. बदमाशों के दिल में पुलिस का जरा सा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. वह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. ऐसा ही एक मामला जमुई से सामने आया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने जेडीयू नेता पवन शाह की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने पवन शाह पर कई राउंड फायरिंग की. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका सहम गया. इस घटना में पवन शाह को तीन गोलियां लगीं. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक महिसौड़ी का रहने वाला था और महिसौड़ी का पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी भी रह चुका है. बताया जाता है कि पवन साह अपने घर से महिसौड़ी चौक पर माथा टेकने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान महिसौड़ी चौक स्थित बगल के गली में पहले से घात लगाए ऑटो पर बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिससे एक गोली कनपटी में तो दूसरा गोली छाती में लगने के बाद वे जमीन पर गिर गए. जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गया.

सूचना के बाद एसपी डाक्टर शौर्य सुमन, सीडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी डाक्टर नीरज साह की क्लीनिक पर पहुंचे, जहां घायल पवन साह से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उसके बाद से एसपी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच किया. उसके बाद घायल पवन साह के स्वजन से भी एसपी ने मुलाकात कर घटना के संदर्भ में कई अहम पूछताछ की. कई सुराग मिले हैं जिसकी छानबीन की जा रही है. 

इस पूरे मामले को लेकर जमुई एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि स्टैंड कारोबारी पवन साह को दो गोली मारी गई है. घटना स्थल का भी जायजा लिया गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. अपराधी की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा करके अपराधियों की गिराफ्तारी की जाएगी. 

वहीं ईलाज कर रहे चिकत्सक डॉ नीरज शाह ने बताया की देखिए गोली लगी और तीन गोली लगी है और तीनों गोली शरीर के अंदर ही है.अभी खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता क्योंकि अंदर में इंटरनल ब्लीडिंग इसको कंट्यूनंस था पेसेंट धीरे धीरे डिटोरियंट कर सकता है हमलेगों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल जेडीयू नेता ने कहा की चौक से हम मंदिर से माथा टेक कर लौटने के दौरान टेंपू पर सवार अपराधियों ने पहले कनपटी और फिर छाती में गोली मार दी है. हम अभी किसी को नहीं पहचानते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई