Pune: सिंबायसिस कॉलेज के पास बड़ा हादसा, अवैध तरीके से रखे 100 एलपीजी सिलेंडरों में से 10 फटे

 

महाराष्ट्र के पुणे सिटी के विमान नगर इलाके में सिंबायसिस कॉलेज के पास कम से कम 10-12 एलपीजी सिलेंडर फट गए। अंडर-इंस्ट्रकशन साइट पर करीब 100 सिलेंडर को अवैध तरीके से रखा गया था। उनमें से 10 सिलेंडर आग लगने से फट गए।

यह घटना दोपहर के 2:45 से 3:00 के बीच घटी। सभी सिलेंडरों को एक टीन शेड के नीचे खुली जगह पर रखा गया था। आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल की गड़ियां और पानी की टंकी को भेजा गया।  फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल से सिलेंडरों को हटा लिया है। इस हादसे में अबतक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी के ‘टिप-टिप बरसा पर पानी’ डांस की मुरीद हुईं रवीना टंडन, तारीफ में बोलीं- ‘आपने हमारे दिल को छू लिया…’