Pune: सिंबायसिस कॉलेज के पास बड़ा हादसा, अवैध तरीके से रखे 100 एलपीजी सिलेंडरों में से 10 फटे
महाराष्ट्र के पुणे सिटी के विमान नगर इलाके में सिंबायसिस कॉलेज के पास कम से कम 10-12 एलपीजी सिलेंडर फट गए। अंडर-इंस्ट्रकशन साइट पर करीब 100 सिलेंडर को अवैध तरीके से रखा गया था। उनमें से 10 सिलेंडर आग लगने से फट गए।
यह घटना दोपहर के 2:45 से 3:00 के बीच घटी। सभी सिलेंडरों को एक टीन शेड के नीचे खुली जगह पर रखा गया था। आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल की गड़ियां और पानी की टंकी को भेजा गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल से सिलेंडरों को हटा लिया है। इस हादसे में अबतक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Comments
Post a Comment