अचानक मोड़ी बाइक पुलिस को चेकिंग करते देख, बस की चपेट में आने से किसान की मौत

 

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बड़ा बाइपास के लालपुर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस को देखकर अचानक बाइक मोड़ रहे किसान को पीतलनगरी डिपो की बस ने चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे बाद सीओ तृतीय अनीता चौहान ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया।

लालपुर निवासी रामबहादुर उर्फ पप्पू (55) बृहस्पतिवार सुबह अपने खेत पर गए थे। सुबह साढ़े 11 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही वह लालपुर चौराहे की तरफ आए, उन्होंने सामने यातायात पुलिस को चेकिंग करते देखा। उनके पास हेलमेट भी नहीं था। 

अचानक मोड़ दी थी बाइक
बताते हैं कि चालान से बचने के लिए उन्होंने अचानक बाइक मोड़ दी। इस दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास से भीड़ जुटती देख मुरादाबाद निवासी चालक सत्येंद्र बस छोड़कर भागने लगा।

हालांकि पुलिस ने उसे पकड़कर थाने भेज दिया। बस में मौजूद यात्री घबराहट में नीचे उतर आए। लालपुर के तमाम लोग चौराहे पर थे जिन्होंने गांव में कॉल करके पप्पू के परिजनों को बुला लिया। ग्रामीणों ने बस के आगे खड़े होकर रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने नारेबाजी की। 

पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। कुछ ही देर में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस बीच सीओ तृतीय अनीता चौहान व इंस्पेक्टर इज्जतनगर जयशंकर सिह पुलिस के साथ पहुंच गए। लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। करीब आधा घंटे बाद यातायात सामान्य हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

यातायात पुलिस की टीम खिसकी
जाम लगाने वाले ग्रामीणों का गुस्सा यातायात पुलिस पर ही फूट रहा था। माहौल भांपकर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही यातायात पुलिस की टीम खिसक गई। थाने की पुलिस और सीओ पहुंचीं तो ग्रामीणों ने कहा कि पूरे दिन चौराहे पर यातायात पुलिस चेकिंग कर ग्रामीणों को परेशान करती है। पुलिस की चेकिंग की वजह से ही राम बहादुर की जान गई है। 

इनमें से कुछ लोग यातायात पुलिस की उसी टीम और बस ड्राइवर को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए। सीओ और इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाया कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बताया गया कि बस चालक को पकड़ लिया है, उसके खिलाफ तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखी जाएगी। तब ग्रामीणों ने जाम खोला।

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है

LIC को 7 AYs के लिए 25,464 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई