पति को छह माह पुरानी दुल्हन ने बताया नामर्द, चार डॉक्टरों के पैनल से पुलिस ने कराई जांच

 

शादी के छह माह बाद ही पत्नी का उत्पीड़न करने पर पति के खिलाफ महिला ने उस पर नामर्द होने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति का चार डॉक्टरों के पैनल से मेडिकल कराया है।

यूपी के बांदा स्थित तिंदवारी थाना क्षेत्र की एक 32 वर्षीय महिला ने तिंदवारी थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी छह माह पूर्व हमीरपुर जिले के एक गांव में हुई थी। शादी के बाद से ससुराली दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। 

इसके अलावा उसने यह भी आरोप लगाया कि उसे पति से पत्नी होने का सुख भी नहीं मिला। उसके साथ छल हुआ है। इस पर तिंदवारी थाना पुलिस ने शनिवार को पति का जिला अस्पताल में चार डॉक्टरों के पैनल डॉ. विनीत सचान, डॉ. हरदयाल, डॉ. अंकित व डॉक्टर ह्दयेश पटेल व एक पैथोलॉजिस्ट से मेडिकल परीक्षण कराया है।

तिंदवारी थानाध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी पति न्यायालय से स्टे लिए है। पति को शनिवार को विवेचना के चलते बुलाया गया था। विवेचना के तहत उसका चार डॉक्टरों के पैनल से मेडिकल कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

कनाडा में उड़ान भरने से पहले विमान के केबिन के दरवाजे से कूदा व्यक्ति, घायल

रवि गोपाल निगम: मा. प्रधानमंत्री मोदी जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को सुनें, देश का युवा जागरुक हो रहा है