Posts

Showing posts from December, 2023

Uddhav Thackeray’s Assurance After Row Over Sanjay Raut’s Remark

Image
  Amid a row over Sanjay Raut’s remarks that Shiv Sena (UBT) would contest 23 of the 48 seats in upcoming Lok Sabha elections in  Maharashtra , party chief Uddhav Thackeray on Saturday said he won’t do anything that would hurt the Maha Vikas Aghadi (MVA) alliance. His remarks are seen as a  snub  to Raut whose “23 seats for Shiv Sena” statement ruffled many feathers in Congress, an ally in the Maha Vikas Aghadi. Talking to reporters here, Thackeray said the ticket distribution will take place smoothly and that he has spoken to Congress president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi. A day before, Raut had caused a flutter saying Shiv Sena (UBT) would contest 23 of the 48 Lok Sabha seats in Maharashtra. He had also said the seat-sharing talks with Congress would have to “start from zero” as the latter had “not won any seat'” in the previous elections, a statement drawing a sharp response from state Congress leaders. “I will not do anything that will hurt t...

Goodyear Cotton Bowl Classic Champions! No. 9 Football Takes Down No. 7 Ohio State

Image
  The No. 9 Missouri Tigers (11-2) rode their defense for nearly three quarters until the offense could find its footing against the No. 7 Ohio State Buckeyes (11-2). But then two long back-to-back touchdown drives propelled Mizzou to a 14-3 victory in the 88th Goodyear Cotton Bowl Classic and just the fourth 11-victory season in school history. Trailing 3-0 with 4:25 remaining in the third quarter, the Tigers mounted an eight-play, 95-yard drive that ended with a seven-yard touchdown run by  Cody Schrader  on which he drug two OSU defenders into the endzone. The big play of the drive was a 49-yard play-action pass from  Brady Cook  to  Marquis Johnson . After forcing an OSU punt, the Tigers took over at their own nine-yard line, and marched 91 yards to another score. The drive started with a 30-yard pass to  Theo Wease Jr.  and followed with a heavy dose of Schrader runs and a key fourth-down run by Cook to get into the red zone. Then, Cook zippe...

यूपी का ये जिला शराब की खपत में तीसरे स्थान पर, नवंबर में हुई सबसे अधिक बिक्री

Image
  खेती किसानी के लिए जाने जाना वाला लखीमपुर खीरी जिला शराब की खपत में प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। श्रावस्ती पहले और सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि पूरे साल में सबसे ज्यादा बिक्री नवंबर महीने में हुई। चीनी का कटोरा कहे जाने वाला तराई क्षेत्र का लखीमपुरी खीरी जिला गन्ना, गेहूं और धान की फसल के उत्पादन के लिए प्रदेश भर में जाना जाता है,  लेकिन इस बार खीरी ने शराब गटकने के मामले में भी प्रदेश भर में अपनी पहचान बनाई है।  पहले जहां होली के मौके पर शराब की बिक्री में उछाल देखा जाता था,  वहीं इस बार सर्दी में शराब की खपत ज्यादा हुई है। इस साल नवंबर तक आबकारी विभाग को 253.32 करोड़ का राजस्व मिला है। पिछले साल के मुकाबले खपत और बिक्री में 24.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर महीने तक शराब की बिक्री 204 करोड़ रुपये हुई थी।  इस साल नवंबर महीने में खीरी में सबसे ज्यादा शराब पी गई। इस साल नवंबर महीने में 39.64 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू मिला। अकेले नवंबर महीने में ही 37.55 करोड़ रुपये की शराब पी गई। अगर चोरी छिपे गन्ने के खेतों में बनने ...

Suicide: मायके गई थी पत्नी, घर में फंदे से लटकता मिला पति का शव; परिवार में मचा कोहराम

Image
  Suicide: दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव निवासी एक युवक का शव शनिवार की सुबह घर में  फंदे से लटकता  मिला। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पल्थी डीहवा गांव निवासी राम प्रसाद (45) रोज की तरह शुक्रवार की खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। पत्नी मायके गई हुई थी। पिता ईश्वर प्रसाद अलग कमरे में सोए थे। देर रात में राम प्रसाद ने कमरे में मफलर के सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार की सुबह आठ बजे के लगभग पिता जब कमरे का दरवाजा खोलने के लिए खटखटाए तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिली। अनहोनी की आशंका में आसपास के लोगों को बुलाकर पिता ने  दरवाजा तोड़ा  तो अंदर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जवान बेटे को फंदे पर लटकता देख दहाड़े मारकर रोने लगे। इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  पिता के अनुसार राम प्रसाद की...

छह विदेशी नागरिक सीमा से गिरफ्तार, भारत से अवैध रुप से जा रहे थे नेपाल

Image
  भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से छह विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वे अवैध रुप से भारत से नेपाल जा रहे थे। वीजा में गड़बड़ी किए जाने के आरोप में इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब विदेशी नागरिकों को इमीग्रेशन अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा से लगे सीमा चौकी भीमनगर ने बांग्लादेश के नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।    बल के 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के क्षेत्र में सीमा स्तम्भ संख्या 206/05 के पास एक पारंपरिक मार्ग है। इस मार्ग पर सीमा चौकी द्वारा अस्थाई पोस्ट स्थापित कर 24 घंटे ड्यूटी तैनात रहती है। इस क्रम में गुरुवार को नाका में तैनात कार्मिकों को एक व्यक्ति भारत से नेपाल जाता दिखा। नाका दल द्वारा उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में व्यक्ति की भाषा एवं हाव भाव संदेहास्पद लगा। इसके उपरांत नाका दल द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के...

LPG से भरा टैंकर कार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा, लगी भीषण आग; आसपास के घर खाली कराए गए

Image
  वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव स्थित ओवर ब्रिज पर पटना से प्रयागराज की तरफ जा रहा LPG से भरा टैंकर सामने जा रही एक कार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर  फायर ब्रिगेड  की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। अंततः फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था।  घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने घटनास्थल से 500 मीटर दूर पर ही लोगों को रोक दिया। इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए इंडियन ऑयल के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे लेकिन उनके हाथ भी सफलता नहीं लगी। पुलिस द्वारा आसपास के  दुकानदारों  से दुकान बंद करवाते हुए रखौना गांव के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई। आसपास के ग्रामीणों को घर खाली करने के लिए कहा गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिख रही हैं। लपटों को देखकर पुलिस प्रशासन भी एक किलोमीटर दूर भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों में...

Pregnancy: बेंजोडायजेपाइन के इस्तेमाल से गर्भावस्था में बढ़ सकता है गर्भपात का खतरा, शोधकर्ताओं ने किया आगाह

Image
  Pregnancy: दुनिया के करोड़ों लोग अनिद्रा, चिंता, घबराहट के दौरे रोकने के लिए बेंजोडायजेपाइन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका उपयोग गर्भवती महिला करे, तो गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। ताइवान के नेशनल विवि के शोधकर्ताओं ने जर्नल ऑफ  अमेरिकन  मेडिकल एसोसिएशन (जामा) साइकेट्री में प्रकाशित शोध में इसका दावा किया है। शोधकर्ताओं ने ताइवान में एक राष्ट्रव्यापी, जनसंख्या आधारित केस-टाइम-कंट्रोल अध्ययन में गर्भावस्था के दौरान बेंजोडायजेपाइन के उपयोग से जुड़े गर्भपात के जोखिम का पता लगाया है। 2004 से 2018 के दौरान हुए गर्भपात झेलने वाली महिलाओं को अध्ययन में शामिल किया गया, साथ ही 1:1 में एक नियंत्रित समूह को भी परखा गया। अध्ययन के दौरान 19,57,601 महिलाओं ने 30,67,122 लाख गर्भधारण किए। इनमें से 4.4 फीसदी गर्भपात हुए। गर्भपात के आंकड़ों में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिनको गर्भधारण किए हुए 8 सप्ताह से अधिक हो गया था। शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भावस्था के दौरान बेंजोडायजेपाइन के उपयोग से गर्भपात का खतरा बढ़ गया था। शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भवती महिलाओं, आकांक्षी माताओं और स्वास्थ...

Meerut: बोर्ड बैठक में भाजपा एमएलसी को थप्पड़ मारने पर हंगामा, बसपा-सपा पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Image
  Meerut:  मेरठ में शनिवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर  हंगामा  हो गया। यहां भाजपा पाषर्द के अपना वकतव्य रखने के दौरान बसपा पार्षद ने भाजपा एमएलसी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा और सपा पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।   जानकारी के अुनसार शनिवार को घंटाघर स्थित  टाउन  हाॅल में नगर निगम की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान भाजपा पार्षद रेखा सिंह हाउस टैक्स को लेकर अपनी बात रख रही थीं। विपक्ष के एक पार्षद ने उनका विरोध कर दिया, जिस पर गहमा-गहमी हो गई। इसी बीच भाजपा के एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज भी पहुंच गए। हंगामे की बीच बसपा पार्षद आशीष चौधरी ने एमएलसी धमेंद्र भारद्वाज को थप्पड़ मार दिया। इस पर हंगामा और ज्यादा बढ़ गया। सपा पार्षद कीर्ति घोपला भी विरोध में आ गए। इसके बाद बात लात-घूंसों तक जा पहुंची। लड़ते-झगड़ते भाजपा कार्यकर्ता और सपा बसपा पार्षद बाहर तक आ गए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशीष और कीर्ति घोपला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं हंगामे और मारपीट के बीच बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ी।

Global Population: एक जनवरी को आठ अरब पार कर जाएगी दुनिया की आबादी, बीते एक साल में 7.5 करोड़ बढ़ी जनसंख्या

Image
  दुनियाभर में जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2024 की एक जनवरी की आधी रात को दुनिया की आबादी आठ अरब को पार कर जाएगी।  सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक साल में दुनिया की  जनसंख्या  में 7.5 करोड़ लोगों की वृद्धि हुई है। इससे नए साल के दिन यानी एक जनवरी को यह आठ अरब से अधिक हो जाएगी। पिछले साल दुनिया भर में विकास दर सिर्फ एक प्रतिशत से कम थी। जनगणना ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में हर सेकंड 4.3 जन्म और दो मौतें होने की उम्मीद है। इतनी बढ़ी आबादी आधिकारिक  आंकड़ों  के अनुसार, पिछले एक साल में 75,162,541 की वृद्धि है, जिससे एक जनवरी 2024 को अनुमानित विश्व जनसंख्या 8,019,876,189 हो जाएगी।  कोविड-19 ने जनसंख्या वृद्धि को प्रभावित किया हालांकि, घटती प्रजनन दर और युवाओं के छोटे अनुपात जैसे कारकों के कारण जनगणना ब्यूरो का अनुमान है कि नौ अरब की आबादी होने में अभी 14 साल से अधिक का समय लगेगा। इसके अलावा, 10 अरब तक पहुंचने में...

US: भारतवंशी जोड़ा और उनकी बेटी 50 लाख डॉलर के आलीशान बंगले में मृत पाये गये, मौत का शक घरेलू हिंसा में

Image
  अमेरिका से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मैसाचुसेट्स में  भारतीय मूल  का एक दंपति और उनकी बेटी अपने 50 लाख डॉलर के बंगले में मृत पाए गए। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस को शक है कि यह मामला घरेलू हिंसा का हो सकता है।  नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) माइकल मॉरिससी ने बताया कि 57 साल के राकेश कमल, उनकी 54 साल की पत्नी टीना और 18 वर्षीय बेटी एरियाना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपने डोवर स्थित घर में मरे मिले। टीना और उनके पति रिक नाम की कंपनी चलाते थे। इससे पहले वे एडुनोवा नामक एक निष्क्रिय शिक्षा प्रणाली कंपनी चलाते थे। घरेलू हिंसा का लग रहा मामला जिला अटॉर्नी ने इस घटना को प्राथमिक दृष्टि से घरेलू हिंसा बताया है। उन्होंने कहा कि कमल के शव के पास से एक बंदूक मिली है। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि तीनों को गोली मारी गई है या नहीं।  मॉरिससी ने कहा कि वह जांच रिपोर्ट सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही यह सच आएगा कि यह हत्या का या आत्महत्या का मामला है। अधिकारी ने हत्या के पीछे के मकसद के बारे में अटकलें लगान...

Sanjay Raut: उद्धव की शिवसेना का भाजपा पर कटाक्ष ‘केवल इतना बचा है कि भगवान राम उनके उम्मीदवार…’,

Image
  उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सांसद  संजय राउत  ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि भगवान राम के नाम पर जमकर राजनीति की जा रही है। अब सिर्फ इतना ही बचा है कि भाजपा जल्द एलान करेगी कि अयोध्या या किसी अन्य जगह से भगवान राम उनके उम्मीदवार होंगे।   राउत शनिवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को शून्य कहने वाली बात पर भी सफाई दी। शिवसेना सांसद ने कहा कि उन्होंने कभी कांग्रेस को जीरो नहीं कहा था। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।  महा विकास अघाड़ी करीब 40 सीटें जीतेगी उन्होंने कहा, ‘मैंने यह कहा था कि  कांग्रेस  को जीरो से शुरुआत करनी होगी, यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस शून्य है। महाराष्ट्र में फिलहाल कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है। हमारे पास 18 सांसद थे, लेकिन कुछ चले गए और अब हमारे पास छह सांसद हैं।  हमारा गठबंधन कांग्रेस के साथ है और महा विकास अघाड़ी करीब 40 सीटें जीतेगी।’  शिवसेना एक सीट पर भी नहीं जीत सकती इस पर राउत ने कहा कि बयान आने दो। हमारे पास छह सांसद है और हमार...

Manipur: फिर मणिपुर में हुई हिंसा, ग्राम रक्षक को कदंगबंद में अज्ञात लोगों ने मारी गोली, हुई मौत

Image
  Manipur: मणिपुर (Manipur) के पश्चिमी इंफाल के कदंगबंद में शनिवार की सुबह साढ़े तीन बजे के करीब कुछ अज्ञात लोगों ने एक ग्राम रक्षक की गोली मारकर  हत्या  कर दी। मृतक की पहचान जेम्सबॉन्ड निगॉमबम के तौर पर हुई है।  अधिकारी ने बताया कि जब वह गांव की  रखवाली  कर रहे थे, तभी कुछ आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। ग्राम रक्षक के शव को रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सायंसेस में पोस्ट मॉर्टम के लिए ले जाया गया। कदंगबंद की सीमा कांगपोकपी से लगती, जहां तीन मई को जातीय हिंसा के शुरू होने के बाद से लगातार हिंसा देखी जा रही है। कैसे शुरू हुआ हिंसा  मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

India vs South Africa 1st Test Day 3 Cricket Match Highlights: South Africa thrash India inside 3 days, take 1-0 lead in series

Image
  Pretty special knock. Sometimes what we want to do hasn’t worked out as plans, but happy that it worked today. I think you need to keep things nice and simple, the game is already pretty complex. Focus on the ball, play nice and straight. Play late and be great. You got to ride the roller when it is in your favour. Good partnerships with Tony, and then Jansen should his talent as well. You need fast bowlers and a spinner potentially to take 20 wickets, that’s how we win Test matches. KG was brilliant, but then Nadre showed why he has been such a shining light for South African cricket. First few days were overcast, and close to sellout. Crowds don’t need much motivation to come out and watch their cricket or rugby in Pretoria. You can’t win a 2 Test series if you don’t win the first one, the Indians are difficult to beat. We’ll have a few days out to relax and enjoy this. We were not good enough to win. Having put into bat, KL batted well to get us that score but then we didn’t e...

Vijayakanth, actor-politician and DMDK founder, passes away in Chennai; to be laid to rest with State Honours

Image
  Actor-politician and DMDK founder Vijayakanth passed away at a private hospital in Chennai on 28 December. Vijayakanth was admitted to MIOT Hospital in Chennai as his health deteriorated. As per hospital, Vijayakanth was on ventilatory support following his admission for pneumonia. Earlier in the day, his party said that Vijayakanth had tested positive for COVID and was put on a ventilator due to breathing issues, however, the hospital bulletin said he battled pneumonia. Hospital sources told PTI that the party issued that statement even before the results for the second round of samples were available. The last rites of late Vijayakanth will be held with full state honours at the party office in Tamil Nadu’s Koyambedu on December 29, the party informed through a statement on Thursday. According to the statement, the ceremony is scheduled to be held at around 4.45 pm on Friday. Chief Minister MK Stalin earlier announced that the DMDK chief would be laid to rest with state honours...

अखिलेश प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने पर बोले- दर्शन तभी होते हैं जब भगवान का बुलावा आता है

Image
  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के सवाल पर कहा कि हम सभी लोग उस परंपरा को मानते हैं कि जब भगवान बुलाते हैं तभी दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि घर से भगवान के दर्शन करके निकलते हैं। सीढ़ी उतरते ही भगवान के दर्शन होते हैं। दरवाजा खोलते ही भगवान के दर्शन होते हैं। अब आप ही बताइए कि किस भगवान के दर्शन करने जाऊं। गुरुवार को सपा मुख्यालय में समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा कि ये भाजपा वालों से पूछना चाहिए क्योंकि वे भाजपा में पांच साल रहे। आखिरकार उनके दल में रहकर उन्होंने इस तरह के बयान क्यों नहीं दिए फिर बोले कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं। सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है। पुलिस भर्ती में उम्र बढ़ाने के बाद जयंत चौधरी के बयान ‘ये उनका न्यू ईयर गिफ्ट है’ पर अखिलेश ने सवाल किया, जयंत चौधरी को रिटर्न गिफ्ट में क्या मिला। फिर बोले कि सपा ने भी उम्र बढ़ाने की मांग की थी। उम्र को लेकर पूरे प्...

प्रशांत कुमार बने डीजी, 73 आईपीएस को मिली प्रोन्नति, डीआईजी 34 आईपीएस बने

Image
  राज्य सरकार ने वर्ष 1990 बैच के आईपीएस एवं विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। उनके साथ 72 अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी प्रोन्नत किया गया है। एक जनवरी को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों की तैनाती का आदेश अलग से जारी होगा। तीन दिन पहले आईपीएस अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में इस पर मुहर लगायी गयी थी। राज्यपाल की अनुमति के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक गृह सचिव वर्ष 1999 बैच के डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को आईजी से एडीजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वहीं वर्ष 2006 बैच के पांच आईपीएस आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है। इसके अलावा 34 आईपीएस को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें वर्ष 2009 बैच के रोहन पी. कनय, 2010 बैच के वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्दर,...

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, बोलीं- अन्याय करने वाले निकाल रहे हैं न्याय यात्रा

Image
  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को बिना नाम लिए राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग अन्याय के लिए जाने जाते हैं, सुना है आज कल वह न्याय का ढोंग कर रहे हैं। बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। दरअसल, अमेठी से वर्ष 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को हराकर स्मृति ईरानी ने चुनाव जीता था। अब जब 2024 के चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है, ऐसे में बयानों का दौर शुरू हो गया है।  गौरीगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय का मैदान, बृहस्पतिवार की शाम को साढ़े पांच बजे का वक्त, दिव्यांगों को उपकरण वितरित करके लौट रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सामने शाहगढ़ के हरिशंकर शुक्ल हाथ में कागज लेकर आ गए। आंखों में आंसू लिए बोले कि दीदी, पत्नी को कैंसर है। काफी परेशान हूं, कुछ मदद करा दीजिए। केंद्रीय मंत्री ने उसके हाथ से पेपर लेकर उसे देखा, उसमें कुछ कालम पूरे नहीं थे। कहा कि भैया, पेपर कंपलीट कराओ, दिल्ली एम्स में इलाज कराएंगे, परेशान न हो। आगे बढ़ने पर गौरीगंज ...

अयोध्या का नया एयरपोर्ट इस नाम से जाना जाएगा, रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव के बाद इसका भी हुआ नामकरण

Image
  अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम कर दिया गया है। गौरतलब है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या धाम कर दिया गया था। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद ही रेल मंत्रालय ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया। बुधवार को इसका आदेश जारी किया गया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को बड़ी संख्या में विशिष्ट मेहमान चार्टर्ड प्लेन से आएंगे। इस दिन 100 से ज्यादा विमान रामनगरी आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अब तक बनाए गए तीन हेलीपैड पर इन्हें उतारे जाने में समस्या आ सकती है। इसके लिए प्रशासन ने वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी वैकल्पिक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। चार्टर्ड प्लेन की संख्या बढ़ी तो उन्हें इन तीन शहरों के हेलीपैड पर उतरवाने का बंदोबस्त कर मेहमानों को सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि तक लाने का प्रबंध किया जाएगा। कमिश्नर गौरव दयाल ने शनिवार को बताया कि इस...